90 साल के पट्टे पर दी गई जमीन की जीडीए ने शुरु की जांच

गाजियाबाद। शहर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा 90 साल के पट्टे पर दी गई जमीनों की वस्तुस्थिति देखने के लिए अब जांच की जा रही है। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए सीमा क्षेत्र में लीज यानि कि पट्टे पर दी गई जमीनों की अब जांच की जा रही है। इसके तहत जीडीए की शर्तों के अनुसार जमीनों पर कार्य हो रहा है या नहीं। इसकी भी जांच की जा रही है।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि जीडीए द्वारा शहर में 90 साल के पट्टे पर आवासीय से लेकर स्कूलों, खेल के मैदान आदि के लिए जमीनें लीज पर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन जमीनों में राजनगर, कविनगर, लोहियानगर, विजयनगर, साहिबाबाद राजेंद्रनगर समेत अन्य क्षेत्र में जमीनें दी गई है। स्कूलों के अलावा खेल के मैदान समेत क्लब आदि के लिए लीज पर दी गई जमीनों का समयावधि बढ़ाने के लिए आवंटित जमीनों का आवंटियों द्वारा आवेदन जमा किए जा रहे हैं।

ऐसी स्थिति में जीडीए द्वारा जिस कार्य के लिए जमीनें लीज पर दी गई है। उनमें वह कार्य हो रहा है या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। जीडीए ओएसडी ने बताया कि समयावधि बढ़ाने के लिए आवेदन जमा होने के बाद जमीनों का संबंधित कार्य के लिए इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। यह जांच पूरी होने के बाद ही लीज पर दी गई जमीनों की समयावधि बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा।