बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर रहे अधिकारी: अनीता अग्रवाल

-योजनान्तर्गत पात्र 12 बच्चों को लैपटॉप किए वितरित

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या अनीता अग्रवाल ने जनपद में दौरे के दौरान नेहरू नगर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं के 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए आवासित छात्राओं के भोजन की गुणवत्ता की गहनता से जांच की। स्कूल में उपस्थित बालिकाओं से मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों के एनआरसी वार्ड और बच्चों की नर्सरी वार्ड का भी निरीक्षण किया। शिशुओं की मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवतोष शंखधर से जानकारी ली।करहेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।

स्वैच्छिक संगठन सलाम बालक ट्रस्ट द्वारा संचालित उदय खुला बाल आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया। संस्था में बच्चों को मिल रही सुविधाओं की प्रशंसा की गई।सोमवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा नामित एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास,एएचटीयू प्रभारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,डिप्टी सीएमओ,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,जिला बाल संरक्षण इकाई आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।

योजना के तहत पात्र 12 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर रहने और पात्र बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक विभाग को मदरसों में शिक्षा प्राप्त करने बाले बालकों को नई शिक्षा निति के तहत आधुनिक शिक्षा पद्धति का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागों की एक समन्वय बैठक प्रत्येक माह कराई जाए। बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में त्वरित कार्रवाई की जाए। बाल श्रम भिक्षावृत्ति और नशे मुक्त कराने के लिए समय-समय पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।