साढ़े 3 साल में तैयार हो जाएगा भव्य राम मंदिर, काम जोरों पर

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। प्रभु श्रीराम के भक्त चाहते हैं कि यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाए ताकि वह मंदिर में दर्शन करने का पुण्य लाभ उठा सकें। श्रीराम भक्तों को सुकून देने वाली खबर यह है कि मंदिर निर्माण काम अगले साढ़े 3 वर्ष में पूर्ण हो सकता है। इसके बाद वह भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। यदि सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो 3 से साढ़े 3 साल के भीतर अयोध्या में राम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि मंदिर के निर्माण कार्य में गति लाई जाएगी। लगभग 40 माह के भीतर यह कार्य संपन्न होने की संभावना है। मंदिर की नींव में मजबूती लाने के उद्देश्य से 1200 खंबों के लिए खुदाई कराई जाएगी। बारिश के मौसम में बुनियाद का काम आरंभ होना मुश्किल है। बारिश के कारण काम प्रभावित हो सकता है। मंदिर के प्लिंथ और ग्राउंड फ्लोर के कार्य में डेढ़ साल तक लग सकते हैं। ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की 2 मंजिल के निर्माण 14 से 18 माह का समय लग सकता है। अगले 6 माह मंदिर के अंतिम कार्यों में लगेंगे। इसमें 161 फुट के शिखर का कार्य भी सम्मिलित है। बता दें कि अयोध्या में गत 5 अगस्त को राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। भूमि पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने निर्माण काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था। मंदिर निर्माण के लिए निरंतर चंदा दिया जा रहा है। श्रीराम के भक्तों को उस समय का इंतजार है, जब वह मंदिर में जाकर दर्शन का लाभ उठा सकें।