उत्तर प्रदेश में एमएसएमई अधिनियम को मंजूरी सराहनीय कदम: नवाब सिंह नागर

उदय भूमि ब्यूरो

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, छोटे एवं मझोले उद्योगों की स्थापना में लाल फीता शाही दूर करने के लिए यूपी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम अधिनियम-2020 को मंजूरी दीं है। जिससे इन उद्योगों को 72 घंटे के अंदर मंजूरी मिलेंगी। सरकार के इस निर्णय का उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने स्वागत किया है। श्री नागर का मानना है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से छोटे एवं मझोले उद्योगों को प्रशासनिक असुविधाओं से बड़ी राहत मिलेगी व नए उद्यमियों का मनोबल बढ़ेगा। एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने से प्रदेश के अंदर रोजगार की सबसे बड़ी चुनौती का मुकाबला हो सकेगा और साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्ममिर्भर भारत के संकल्प को बढ़ावा मिलेगा। इलेक्ट्रानिक्स उद्योगों को भी बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिससे उद्योगों को गती मिलेगी। उद्योगों को बढ़ावा देके ही चीन की विस्तारवादी नीति पर अंकुश लगाया जा सकेगा।