स्काईबार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में ग्राहकों को यूपी के नाम पर पिला रहे थे हरियाणा की शराब

-हरियाणा शराब की बोतल समेत चार गिरफ्तार, मैनेजर फरार

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में होटल बार, लाउंज और रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले और बाहरी राज्यों की शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे होटल बार, रेस्टोरेंट की कुंडली खंगाल कर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे ही रेस्टोरेंट पर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो रेस्टोरेंट की आड में आबकारी विभाग से ऑकेजनल लाइसेंस लेकर ग्राहकों को हरियाणा की शराब परोसकर उनसे यूपी शराब का बिल वसूल कर रहा था। जैसे ही इसकी सूचना आबकारी अधिकारी को लगी। तत्काल टीम गठित कर रेस्टोरेंट पर दबिश दी। दबिश के दौरान हरियाणा शराब की बोतल और चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से रेस्टोरेंट मैनेजर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट मैनेजर अपने फायदे के लिए महंगे ब्रांड की हरियाणा शराब मंगाकर उसे ग्राहकों को परोसता था और उनसे यूपी शराब का बिल वसूल करता था। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध जिले में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार रात आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही, गौरव चन्द, रवि जायसवाल की संयुक्त टीम ने बिसरख गौर सिटी के एंबार्क प्लाजा स्थित स्काईबार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में दबिश दी। दबिश के दौरान जब रेस्टोरेंट में रखी शराब की बोतल की जांच की गई तो रेड लेबल, टीचर्स हाइलैंड्स क्रीम, बेलेंटाइन बकार्डी व मंकी शोल्डर के कुल 8 बोतल व जेम्सन सिमरन ऑफ के खाली बोतल हरियाणा मार्का और कोरोना, किंगफिशर, ब्रीजर के कुल 59 पॉइंट बरामद किया गया। वहीं मौके से पुष्पराज सिंह पुत्र दिनेश सिंह, अमित शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा, नरेश चन्द पुत्र खडग़ चन्द, सुधीर भट्ट पुत्र पदमराज भट्ट को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके से टीम को देखकर मैनेजर बंजरगी फरार हो गया। जिनके खिलाफ थाना बिसरख मेंं आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ रेस्टोरेंट को ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की गई। जिससे भविष्य में वह आबकारी विभाग से लाइसेंस न ले सकें।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया मैनेजर बंजरगी ने आबकारी विभाग से ऑकेजनल लाइसेंस लिया हुआ था। फरार आरोपी हरियाणा की सस्ती शराब लाकर रेस्टोंरेट में आने वाले ग्राहकों को पिलाता था और उनसे रुपए यूपी शराब के वसूल करता था। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा। उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वहीं जनपद के ऐसे समस्त रेस्तरां संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। बिना लाइसेंस के कोई भी अवैध रूप से शराब परोसने और बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।