हरियाणा की सस्ती शराब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर करता था तस्करी

-हरियाणा शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म पर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद समेत अन्य जिले एवं राज्यों मेंं शराब लाने का सबसे आसान जरिया इन दिनों ट्रेन है। जिसके जरिए शराब तस्करी कर आसानी से विभिन्न इलाकों में ले जाया जा रहा है। जिसकी पुष्टि समय-समय पर ट्रेन में शराब पकड़े जाने से होती है। शराब को लेकर जब-जब आबकारी विभाग सख्त होता है तो शराब का रेट और ज्यादा हो जाता है। तस्करों द्वारा ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी करना कोई नयी बात नहीं है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब लेकर लोकल ट्रेन में चढ़ जाता था। ट्रेन में मुसाफिरों की संख्या ज्यादा होने का तस्कर खूब फायदा उठाते हैं। वे सीट के नीचे शराब रखकर कर किसी दूसरे जगह बैठ जाते हैं और देखते रहते हैं। यदि शराब को पुलिस पकड़ लेती है, तो वे चुपचाप रहते हैं, जिससे पुलिस को ये पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि शराब किसकी है। उसके बाद दिल्ली पहुंचकर गाजियाबाद में पहुंचकर प्लेटफार्म एवं विजय नगर के कई क्षेत्रों में शराब तस्करी करता था। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार दोपहर चेकिंग के दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर दिल्ली की तरफ जाने वाली सीढिय़ों के नीचे बैठकर शराब तस्करी कर रहे सचिन पुत्र बाबू राम निवासी धौलाना हापुड़ एवं पवन पुत्र उमा शंकर निवासी छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से प्लास्टिक के थैले में रखी 100 पौवा फ्रेश मोटा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब लाकर गाजियाबाद के प्लेटफार्म एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था।

शनिवार दोपहर सूचना मिली की दो तस्कर हरियाणा से शराब लेकर गाजियाबाद में तस्करी के लिए आने वाले है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए। जब पूछताछ की गई तो वह घबराने लगे। थैले की तलाशी लेने पर शराब के पव्वे बरामद किया गया। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश दी जा रही है। साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए टीम हाईवे पर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। रेलवे पुलिस के साथ-साथ बसों में भी सफर करने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रहीं है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जाए रही हैं। जो कि लगातार जारी रहेगी।