डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए कौशांबी में पार्षद कुसुम गोयल ने किया लोगों को जागरुक

गाजियाबाद। बरसात के बाद डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां हर साल होती हैं। इसके बचाव के लिए जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को कौशांबी सेंट्रल पार्क से रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। रैली में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल, निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा, पीएसी 41 वाहिनी के जवान उपस्थित रहे। नगर निगम के सुपरवाइजर विनोद कुमार और सुमित द्वारा जगह-जगह एंट्री लारवा का छिड़काव कियाग या। लोगों को बताया गया घरों की छत पर पानी किसी बर्तन में या गमले में पानी ना हो अगर हो तो समय-समय पर बदलते रहें।

इसी तरह कूलर में भी पानी जल्द से जल्द बदलते रहे फ्रिज के नीचे ट्रे होती है। उसका पानी भी जल्दी से जल्दी खाली करते रहे। कहीं पर भी रुक पानी हो इसकी शिकायत तुरंत निगम में करें या क्षेत्रीय पार्षद को अवगत कराएं। इस अवसर पर करवा के अध्यक्ष नागेंद्र, विजय वर्गीय, समाजसेवी सुनील गांधी, समाजसेवी कर्नल अश्विन, शिव शंकर उपाध्याय, सरबजीत खांडसाल, राजेंद्र गोयल, दीप्ति जोशी, कमल ओबेरॉय, हरि दा, रेनू मल्होत्रा, वीरसिंह चौहान, पवित्रा, गौरी, रश्मि, महावीर, मोहित, सर्वेश, यादव सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित है।