ट्रेन में यात्रियों के किमती सामान की करता था चोरी, जीआरपी ने दबोचा शातिर चोर

उदय भूमि
गाजियाबाद। ट्रेनों में यात्रियों के लैपटॉप, मोबाइल व बैग चोरी करने वाले शातिर चोर को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से आठ लाख से अधिक कीमत के लैपटॉप व मोबाइल बरामद किए हैं। शनिवार को जीआरपी थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते ही जीआरपी सीओ सुदेश गुप्त ने प्रभारी नवरत्न गौतम की मौजूदगी में बताया कि पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3/4 दिल्ली साइड से ट्रेनों में बैग चोरी करने वाले शादाब निवासी गांव मुंडाली मेरठ को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से चोरी किए गए 17 लैपटॉप, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब आठ लाख 60 हजार रुपए है। जीआरपी प्रभारी ने बताया यह अपराधी हापुड़ रेलवे स्टेशन से लेकर दिल्ली स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों को टारगेट कर उनके लैपटॉप बैग चोरी करता था। जो कि पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जीआरपी गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ में 16 मुकदमें दर्ज हैं।