नगर आयुक्त ने किया कचरा प्रोसेसिंग यूनिट का औचक निरीक्षण

-कचरा प्रोसेसिंग के लिए उपकरणों की बढ़ाए संख्या: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर से निकलने वाले कूड़ा-कचरा की प्रोसेसिंग के लिए साइट पर मशीनों से किए जा रहे निस्तारण के मामले में तेजी लाई जाएगी। शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुरादनगर पाइप लाइन रोड स्थित कचरा प्रोसेसिंग यूनिट का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मौके पर जायजा लेते हुए कचरा प्रोसेसिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए उपकरणों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मशीनों के माध्यम से आरडीएफ  व अन्य कार्रवाई चल रही थी। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, सहायक अभियंता श्याम सिंह आदि अधिकारियों के साथ मौके पर कार्य कर रही टीम का कार्य देखा। वहां पर चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नगर आयुक्त ने इस कार्य की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। यहां पर प्रोसेसिंग साइट प्रतिदिन शहर के कचरे का प्रोसेस किया जाता है। जेरोन कंपनी तथा रोज कंपनी की टीम से वार्ता करते हुए नगर आयुक्त ने कचरा प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए। वर्तमान में साइट पर पांच बड़ी मशीनों द्वारा कचरा निस्तारण का कार्य कर रही हैं। रिफ्यूज ड्राइव फ्यूल बनाकर सूखे कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। कूड़े-कचरे से खाद बनाकर गीले कचरे का भी निस्तारण किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कंपनी को रोजाना 2000 से 2500 मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण व्यवस्था पूर्वक कराया जा रहा है।सड़कों पर पड़े कूड़ा कचरे को भी व्यवस्थित किया गया है। सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करते हुए कचरे का प्रोसेसिंग साइट पर निस्तारण किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आसपास के क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।प्रकाश की मार्गों पर सुविधा व गंदगी न हो। इसका विशेष ध्यान रखते हुए निरीक्षण किया गया।