बादलपुर में 80 का ट्विन टॉवर 90 में करता था सप्लाई, गिरफ्तार

स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे तस्कर को आबकारी विभाग ने दबोचा
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की ताबड़तोड़ चेकिंग व छापेमारी, तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। साथ ही अवैध शराब के संबंधित ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ताबड़तोड़ दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने विशेष अभियान के तहत जिले में बिकने वाली अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए है। अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है। प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं। जिसके लिए टीम दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ चेकिंग में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जो लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर उक्त शराब को क्षेत्र में दुकान खुलने से पहले या फिर बंद होने के बाद महंगे दामों बेचता था। आबकारी विभाग जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के सभी मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से नोएडा में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने अपना जाल बिछा दिया, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाया जा सकें। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए टीमें लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक सर्किल-7 आशीष पाण्डेय एवं थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार रात को संदिग्ध स्थलों पर दबिश/रोड चेकिंग की गई। थाना बादलपुर स्थित आरोही होटल के पास रोड चेकिंग के दौरान स्कूटी पर अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राहुल पुत्र अमीलाल निवासी नयेला मोहल्ला बादलपुर गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर यूपी मार्का 35 पव्वे देशी शराब ट्विन टॉवर बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदने के बाद उक्त शराब को अपने क्षेत्र में ले जाकर 10 रुपए अतिरिक्त महंगे दामों में बेचता था। बरामद शराब की कीमत करीब 2800 रुपए है।

उक्त शराब को वह लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद और खुलने से पहले ही तस्करी करता था, जिससे उसे मुनाफा होता था। जिसके खिलाफ थाना बादलपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और बरामद स्कूटी और शराब को जब्त कर लिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अनुज्ञापियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब ले जाने वालों पर भी नजर रखें, जिससे अवैध रुप से हो रही तस्करी को रोका जा सकें। ज्यादा मात्रा में बरामद होने वाली शराब चाहे यूपी को हो या फिर बाहरी राज्यों की दोनों ही अपराध है। सभी इंस्पेक्टरों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि वह रोजाना अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई करें। साथ ही शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जाए, जिससे दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें।