ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी बोले किसानों की समस्या का जल्द होगा समाधान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी पदभार संभालने के बाद मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए। IAS रवि कुमार बोले वह हर 15 दिन में जनसुनवाई करेंगे। जनता की समस्या के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे। फरियादियों के लिए खुले है प्राधिकरण के दरवाजे। सितंबर में होने वाली जी-20 बैठक से पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी पदभार संभालने के बाद मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार उनका पहला कार्यदिवस था। उन्होंने कहा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है। शहर की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा किसानों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा और उन पर अमल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि वह हर 15 दिन में जनसुनवाई करेंगे। जनता की समस्या के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे। प्राधिकरण कार्यालय के अंदर आम जन के प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवेश की प्रक्रिया को सुलभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर काम किया जा रहा है। आगामी सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा में होने वाली जी-20 बैठक से पूर्व ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाएगा। सूरजपुर में जलभराव की स्थिति से निपटने, सड़क व अन्य विकास कार्य के लिए 9 करोड़ रुपए जारी किए गए है। सीईओ रवि कुमार एनजी ने ग्रेनो वेस्ट की ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार को लेकर भी पुलिस कमिश्नर के साथ मिलकर प्लान तैयार करने की बात कही है। इसके अलावा शहर के अन्य विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे अधिकांश समय अपने कार्यालय में व्यय करना पसंद करते हैं और उनसे मिलने तथा अपनी समस्या के समाधान के लिए कोई भी कभी भी आ सकता है। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को किसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं है। वह खुद आकर अपनी समस्याओं को बता सकते है। अपने काम करने के तौर तरीके का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वे समस्या सामने आने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को सामने बुलाकर पूछते हैं और समाधान कराते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिनों का समय चाहिए, परिवर्तन और परिणाम दिखाई देने लगेगा। शहर के विकास को लेकर जो भी योजनाएं चल रही है, उन कार्यों में तेजी लाई जाएगी। शहर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

प्राधिकरण के नाम पर हो रही दलाली होगी खत्म
नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसानों से वार्ता हुई है। जिसका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। किसानों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। किसानों की जो भी समस्या शासन और मुख्यमंत्री के स्तर की होगी, उसके बारे में मुख्यमंत्री और शासन स्तर के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि आम आदमी के लिए प्राधिकरण में अधिकारियों से मिलने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। जिससे वह अपनी समस्या संबंधित अधिकारी से मिलकर बता सकें। इस तरह की प्रक्रिया से प्राधिकरण के नाम पर हो रही दलाली पर पूर्ण रुप से लगाम लगेगी। प्राधिकरण में किसी भी दलाल को प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा। जिसको लेकर काम शुरु कर दिया गया है। जिसका प्रभाव जल्द ही आने वाले दिनों में आप सभी को भी दिखने लगेगा।

अभियान चलाकर अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। बिल्डर एवं बायर समस्या का समुचित समाधान ढंूढा जाएगा। हालांकि इस दौरान नए सीईओ ने कुछ समय मांगा है। उनका कहना है कि समस्याओं को समझने और उनका निस्तारण करने में कुछ समय तो लगेगा ही, जिसके लिए थोड़े समय बाद ही परिवर्तन दिखना शुरु हो जाएगा।