स्वतंत्रता दिवस पर तस्करी के लिए हरियाणा से लाया था 23 पेटी शराब, घर की छत को बनाया ठेका

-अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक तरफ जहां जिले में आजादी का जश्र मनाया जा रहा था। वहीं स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) का फायदा उठाकर कुछ तस्कर हरियाणा से शराब लाकर दो से तीने गुने दामों में तस्करी का कारोबार करने में मश्गुल थे। मगर आबकारी विभाग की टीम ने उनके इरादों पर पल भर में पानी फेर दिया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक तरफ जहां जिले में सभी शराब की दुकाने बंद थी। वहीं आबकारी विभाग बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पहले ही अपना एक्शन प्लान तैयार कर चुका है। आबकारी विभाग द्वारा बनाई गई योजना के परिणाम भी सकारात्मक देखने को मिले। आबकारी विभाग की टीम ने जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया।

जबकि हरियाणा से शराब लाकर क्षेत्र में सप्लाई करने वाला मुख्य तस्कर मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते हाईवे पर संचलित ढाबों, गालियों में चल रहे अवैध शराब की दुकानें अपने आप बंद होने लगी है। लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ दिन दूना रात चौगुना कमाई के फेर में शराब माफिया की अगली रणनीति क्या होगी यह तो अभी नही पता। लेकिन उनकी अगली रणनीति से पूर्व आबकारी विभाग माफिया पर शिंकजा कसने के लिए रोजाना नई-नर्ई रणनीति तैयार कर रहा है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अकुुंश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई भी की गई। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सूचना मिली की थाना टीला मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम ने शराब तस्करी की पुष्टि करने के लिए एक सिपाही को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर तस्कर के पास शराब खरीदने के लिए भेजा और तस्कर से शराब मांगी तो तस्कर ने 100 रुपए मांगे। सिपाही ने जब 100 रुपए निकाल कर दिए। जैसे ही तस्कर ने आर्य समाज मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में जाकर शराब का पव्वा निकाल कर दिया। उसे मौके पर पकड़ लिया। जिसके कब्जे से 30 पव्वे मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसकी पहचान दीपक पुत्र स्व बाबूराम निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना टीला मोड़ के रुप में हुई। जब तस्कर से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि बरामद शराब सुनील पुत्र स्व चाहत राम निवासी टीला शाहबाजपुर की है, वहीं हरियाणा से शराब लाकर उसे बेचने के लिए यहां लाकर देता था। जिसके बाद टीम ने सुनील के घर दबिश दी तो वह वहां से भाग गया। घर की तलाशी के दौरान तस्कर सुनील के घर की छत पर छिपाकर रखी 23 पेटी (1150 पौव्वे) मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। कुल 1180पौव्वे मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

बरामद शराब की कीमत 60 हजार रुपए है। मगर उक्त शराब को एक से डेढ़ लाख रुपए में बेचने की योजना थी। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में शराब की दुकानें बंद थी। जिसका फायदा उठाकर तस्कर हरियाणा शराब के पव्वे को 100 रुपए में बेच रहे थे। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। पकड़े गए तस्कर एवं फरार तस्कर के खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य एवं थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना साहिबाबाद अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर, राजेंद्र नगर ,श्याम पार्क आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान श्याम पार्क नगर निगम गैराज के पास हरियाणा शराब तस्करी कर रहे मोहम्मद संजूर आलम पुत्र मोहम्मद मोइनुद्दीन निवासी पुनर्वास कॉलोनी थाना नरेला उत्तर पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पौवे फे्रश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।