दिन में खेती और रात में अण्डे की ठेली लगाकर बेचता था कैटरीना शराब 

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिन में खेती और रात होते ही अण्डे की ठेली की आड़ में शराब तस्करी करता था।
जो कि लाइसेंसी शराब की दुकान से दिन में शराब के पव्वे खरीदकर रख लेता था और शराब की दुकान से कुछ दूरी पर अपनी ठेला लगाता था, जैसे ही रात में 10 बजे शराब की दुकान बंद हो जाती तो ठेले पर आने वाले लोगों को उक्त शराब का पव्वा 30 से 40 रुपए अतिरिक्त में बेचता था। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर अपना सख्त पहरा बैठा दिया है। आबकारी विभाग की सख्ती को देखकर तस्कर क्षेत्र की ही लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदकर तस्करी का कारोबार कर रहे है।
साथ ही शराब पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी सख्ती बरती जा रही है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम के साथ उनके मुखबिर भी शराब विक्रेताओं की करतूत का पर्दाफाश करने के लिए प्रतिदिन गुप्त टेस्ट परचेजिंग करते है। जिससे विक्रेता शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली न कर सकें।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली इमलिया कट लुकसर के पास एक व्यक्ति अण्डे की ठेली लगाता है और ठेली की आड़ में शराब की दुकान बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब बेचता है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक-6 नामवर सिंह की टीम गठित की गई। टीम द्वारा देर रात थाना इकोटेक प्रथम के साथ अभियान चलाकर इमलिया कट लुकसर के पास दबिश दी गई। जब अण्डे की ठेली पर जाकर चेकिंग की गई तो मौके से टीम को यूपी मार्का के कैटरीना ब्रांड देसी शराब के 45 पव्वे बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान राजू पुत्र बलवीर के रूप में हुई है।

जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी दिन में खेती और रात में अण्डे की ठेली लगाता था। वहीं टीम द्वारा शोरखा, सरफाबाद, सेक्टर 51 होशियारपुर स्थित देशी, विदेशी, बीयर एवं मॉडल शॉप फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ आबकारी विभाग की टीम द्वारा शराब विक्रेताओं पर नजर रखें हुए है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम के साथ-साथ मुखबिर तंत्र भी दुकानों की गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर रहा है। जिससे शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग की शिकायतों पर कार्रवाई की जा सकें।