हत्या में फंसे लालू के 2 लाल, एफआईआर

शक्ति हत्याकांड : तेजप्रताप व तेजस्वी नामजद

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लाल तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राष्ट्रीय जनता (दल) की एससी/एसटी इकाई के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक हत्याकांड में दोनों भाई फंस गए हैं। मलिक की पत्नी ने तेजप्रताप और तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहार में विधान सभा चुनाव के दरम्यान 2 प्रमुख नेताओं पर यह तोहमत लगने से राजद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्णिया के मुर्गी रोड फॉर्म रोड पर रविवार को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर दलित नेता शक्ति मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, कालू पासवान, अनिल साह, सुनीती देवी, मनोज पासवान को भी नामजद किया गया है। शक्ति मलिक हत्याकांड में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का नाम आने के पीछे की वजह दरअसल वायरल वीडियो है। यह वीडियो शक्ति मलिक का है। दरअसल वारदात से पहले के इस वीडियो में शक्ति ने बताया है कि जब वह टिकट मांगने तेजस्वी यादव के पास गए थे तो उन्होंने दुव्र्यवहार कर हत्या कराने तक की धमकी दे डाली थी। शक्ति राजद के पूर्व प्रदेश सचिव थे। वे रानीगंज विधान सभा सीट से चुनाव लडऩे के इच्छुक थे। उधर, पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा के मुताबिक खजांची हाट थाना में इस प्रकरण की एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, जनता दल (यू) नेता अभिषेक झा का कहना है कि राजद में टिकट बिक्री का उद्योग चलता है। इस कारण दलित नेता शक्ति मलिक की जान चली गई। बता दें कि बिहार में 3 चरण में विधान सभा चुनाव कराए जाने हैं। 10 नवम्बर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।