चुनाव आते ही खादर में धुंआ उगल रही शराब की भट्टियां, जमीन से खोद कर निकाले ड्रम

 

-आबकारी विभाग की दबिश से माफिया में मचा हड़कंप
– 55 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1500 किलोग्राम लहन बरामद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने एक तरफ कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं हिंडन
खादर क्षेत्र के जंगल में कच्ची शराब बनाने की भट्टियां बड़े स्तर पर धुआं उगलने लगी है। आबकारी विभाग के साथ स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई करने के बाद भी शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफिया दिन-रात शराब बनाकर उसका स्टॉक करने में जुगत में है। ताकि चुनाव में उम्मीदवारों से मुंह मांगी कीमत वसूली जा सके। कच्ची शराब के कारोबार से बदनाम हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार पिछले कई वर्षों से फलफूल रहा है। लेकिन पिछले दो वर्षों में आबकारी विभाग की सख्ती के बीच शराब माफिया अपने मंसूबों में आज तक सफल साबित नहीं हुए है। त्योहारी सीजन और चुनाव के नजदीक आते ही इस धंधे में तेजी आ जाती है। कच्ची शराब के धंधे से जुड़े माफिया का जाल बेहद लंबा है, जो गांवों में रहने वाले गरीब-मजदूर वर्ग के युवाओं को दोगुनी पगार देने के लालच में फंसा लेते हैं। जिन्हें इस धंधे में लगाकर अपना कारोबार करते है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया जंगल में अपना अड्डा बनाते है। जिससे अगर कभी आबकारी विभाग या फिर पुलिस छापेमारी की कार्रवाई करें तो उन्हें भागने का मौका मिल सकें।

गन्ने का रस, गुड़, शीरा को पानी में मिलाकर ड्रम में भर दिया जाता है, जिसमे खमीर उठने के बाद पांचवें या छठवें दिन हल्की आंच जलाकर उसके ऊपर रख दिया जाता है। ड्रम से उड़ने वाली भाप को पाइप के द्वारा बर्तन में एकत्र किया जाता है, जिसमें पानी मिलाकर शराब तैयार हो जाती है। इस शराब के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद प्रभाव पड़ता है। मगर शराब माफिया के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का असर दिखने लगा है। आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्रवाई से माफिया के होश उड़ते नजर आ रहे और उन्हें फायदा छोड़ नुकसान के सिवा कुछ नही मिल रहा है। कच्ची शराब के निर्माण के लिए हर बार शराब माफिया को 50 हजार से अधिक रुपए का नुकसान उठाना पड़ जाता है। मगर उसके बाद अगले दिन नई उम्मीद के साथ माफिया फिर से हजारों रुपए खर्च कर शराब की भट्टी सुलगाते है। हिंडन खादर क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर बन रही शराब सरकारी राजस्व को चूना लगने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद हानिकारक है। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए हिंडन खादर क्षेत्र से कच्ची शराब व लहन को बरामद किया है।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत मथुरापुर, भूपखेड़ी, महमूदपुर तथा हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान भूपखेड़ी में लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 1500 किलोग्राम लहन व उपकरण बरामद किया गया। उक्त लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत तीन अभियोग पंजीकृत किए गए।

उन्होंने बताया शराब माफिया ने कार्रवाई से बचने के लिए नदी किनारे झाडिय़ों के बीच में कच्ची शराब के ड्रमों को जमीन में खोदकर दबाया हुआ था और उसके ऊपर पत्ते डाले हुए थे। जब टीम ने झाडिय़ों के बीच में जाकर जमीन में दबे ड्रमों को बाहर निकाला गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान टीम को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। जब तक टीम पहुंंचती है, तब तक आरोपी नहर की ओर फरार हो जाते है। जिस कारण उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।