शराब पार्टी : कोविड सेंटर में छलके जाम, 4 सस्पेंड

वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में कोविड सेंटर के भीतर शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने से सरकारी मशीनरी में हड़कंप मच गया। वीडियो में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और ठेका कर्मचारी मजे से जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। किरकिरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप अभी कायम है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच कोविड सेंटर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की खूब फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। वायरल वीडियो गायखुरी कोविड सेंटर का है। वीडियो में स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार के कर्मचारी मजे से शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पार्टी के दरम्यान नशे में चूर कर्मचारी ने बनाया था। इस घटनाक्रम के सामने आने से कोविड सेंटर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। सीएमओ ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने स्वास्थ विभाग के 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ का कहना है कि इस मामले में और जो भी दोषी सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 4 कर्मचारियों के निलंबन से विभाग में हड़कंप की स्थिति है। बता दें कि मप्र के उज्जैन में जहरीली शराब पीने के कारण 16 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इस कांड की वजह से सरकार की छवि पहले ही खराब हो रही है। अब कोविड सेंटर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने से विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बता दें कि कोविड सेंटरों में अव्यवस्था की खबरें फैले भी सामने आ चुकी हैं।