स्वास्थ्य मंत्री बोले, नवरात्रि में बरतें सावधानी

गरीब एवं जरूरतमंदों को दिल खोलकर दान दें

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना काल में नवरात्रि पर्व सावधानी पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान गरीब एवं जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद करें ताकि वह वर्ग भी खुशी का हकदार बन सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सिंह ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम संडे संवाद में रविवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) और नवरात्र पर्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने में अपनी भूमिका को ध्यान में रखकर सावधानी के साथ इस साल नवरात्रि पर्व को मनाएं। प्रार्थना में सिर झुकाते समय उन कोरोना योद्धाओं के बलिदान का भी ध्यान रखें, जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान गंवा दी। उन कोरोना योद्धाओं का भी ध्यान करें जो इस खतरनाक बीमार से नागरिकों को बचाने के लिए संघर्षरत हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने नवरात्रि का उत्सव सादगी से मनाने का फैसला किया। दुनिया भर में इस बीमारी के कारण कितनी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने इस पावन पर्व के अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों को दिल खोल कर दान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आपको अपने आस-पास कोई गरीब दिखता है तो उनके बच्चों के लिए नए कपड़े, मिठाइयां या जरूरत की दूसरी चीजें गिफ्ट करें। इससे आपको भी खुशी महसूस होगी। उन्होंने कहा कि नवरात्र में मां शक्ति के 9 अवतारों की पूजा-अर्चना होती है। ऐसे में उम्मीद है कि महिलाओं को और सशक्त तथा भेदभाव व दमन से मुक्त एक समाज दे सकें। कोरोना वैक्सीन के बारे में भी स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में अभी कोविड-19 के लिए किसी नेज़ल स्प्रे वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल नहीं चल रहा है। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहा है। इस साल के अंत तक इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।