2456 किसानों से वसूला जाएगा 24 लाख 57 हजार 962 का कर्जा

-भूमि विकास बैंक ने किसानों से वसूली के लिए कसी कमर

अनिल तोमर (उदय भूमि ब्यूरो)
हापुड़। जनपद में भूमि विकास बैंक की हापुड़ पिलखुआ और गढ़मुक्तेश्वर शाखा ने किसानों को दिए हुए कर्ज की वसूली के लिए अपनी कमर कस ली है। अब बैंक से ऋण लेकर न चुकाने वाले किसानों के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो गई है। उनके खिलाफ आरसी जारी कर दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जनपद हापुड़ में भूमि विकास बैंक की 3 शाखाओं हापुड पिलखुआ व गढ़मुक्तेश्वर के 2456 किसानों  से 24,57,962 रुपए की रिकवरी की जाएगी जिसके लिए बैंक ने आरसी जारी किए जाने की तैयारी कर ली है तथा बैंक अधिकारियों ने तहसील प्रशासन से वसूली कराने का अनुरोध किया है ।बैंक द्वारा यह कर्ज डेरी  बागवानी मुर्गी पालन फूलों की खेती और कृषि यंत्रों की खरीद के लिए दिया गया था। लेकिन किसान समय से अपना कर्जा बैंक में जमा नहीं करा सके ।बैंक ने किसानों को कई बार जल्द से जल्द दिए हुए कर्जे का भुगतान करने के लिए आगाह किया। लेकिन कुछ किसान ही इस ऋण की अदायगी कर पाए। कुछ किसानो ने प्रदेश सरकार द्वारा ऋण माफी की जाने वाली घोषणा के इंतजार के कारण भुगतान नहीं किया ।अब इन सभी बकायादार किसानों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ गई है। इन कुछ किसानों के खिलाफ धारा 95 क के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। भूमि विकास बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक वरुण सिंह ने जानकारी दी। की बकाए दार किसानों से अपील की जा रही है। कि वह समय से धनराशि जमा करा दें ।अन्यथा नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत आने वाले बकायेदारों की जमीन की नीलामी की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें हापुड शाखा से 6,26,762 गढ़मुक्तेश्वर से 11 लाख  988 रुपे तथा पिलखुआ शाखा से 5,19,212 रुपए बकाया धनराशि शेष है।