कोरोना : चीन की बदनाम मार्केट में लॉक डाउन

शिनफादी बाजार से दुनियाभर में फैला था संक्रमण

बीजिंग। चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का खतरा फिर बढ़ गया है। ऐसे में बीजिंग में खाद्य पदार्थों के सबसे बड़े थोक बाजार शिनफादी में एकाएक लॉक डाउन कर दिया गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलने का मुख्य केंद्र यह बाजार माना जाता है। चीन की सरकार ने संभावित खतरे को देखकर कोल्ड-चेन और एक्वेटिक उत्पादों की बिक्री और भंडारण को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। चीन ने फ्रोजन फूड प्रोडक्ट की जांच भी तेज कर दी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कायम है। इसके लिए चीन को जिम्मेदार माना जाता है। चीन से निकले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है।इस बीच चीन में एक बार फिर यह महामारी तेज होती दिखाई दे रही है। चीन ने यह दावा किया है कि आयातित उत्पादों और उनकी पैकेजिंग पर कई बार कोरोना वायरस मिला है। नतीजन शिनफादी मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बाजार से जुड़े नागरिकों की जांच भी की जा रही है। चीनी मीडिया के मुताबिक किंगदाओ और तियानजिन शहरों में हाल-फिलहाल में सामने आये संक्रमण के केस में मुख्य रूप से ऐसे नागरिक शामिल रहे, जो किसी न किसी रूप से आयात किए गए फ्रोजन फूड की हैंडलिंग से जुड़े थे। उधर, चीन के एक अफसर ने कहा कि एक विशेष वातावरण में कार्यरत श्रमिक जो कोरोना वायरस संक्रमित कोल्ड-चेन उत्पादों के संपर्क में बार-बार आते हैं, बिना उचित सुरक्षा के संक्रमित हो सकते हैं। संक्रमण फैलने की संभावना को ध्यान में रखकर शिनफादी मार्केट को सैनेटाइज कराया गया है। सभी उत्पादों को नष्ट कर दिया गया है। वैसे चीनी अफसरों का कहना है कि कोल्ड चेन फूड प्रोडक्ट से नागरिकों के संक्रमित होने का खतरा काफी कम है। बता दें कि कोरोना वायरस का सर्वाधिक असर अमेरिका पर पड़ा है। इसके लिए अमेरिकी समय-समय पर चीन की आलोचना करता रहा है।