विवादित बयान पर आमिर खान का संकट टला

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

नई दिल्ली। कुछ साल पहले असहिष्णुता पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अब राहत मिल गई है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आमिर के खिलाफ दायर क्रिमिनल पिटीशन को खारिज कर दिया है। इससे याचिका कर्ता को झटका लगा है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने साल 2015 में असहिष्णुता पर बयान दिया था। आमिर के इस बयान का काफी विरोध देखने को मिला था। दरअसल आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। इस बयान के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी दीपक दिवान ने निचली अदालत में परिवाद पेश किया, जो कि खारिज कर दिया गया था। इसके बाद दीपक दिवान ने पुनर्विचार दायर किया। पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद दीपक ने अमीकांत तिवारी एडवोकेट के जरिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि किसी के दिए गए बयान से देश की सुरक्षा व अखंडता को खतरा है अथवा नहीं यह तय करना केंद्र और राज्य शासन की जांच का विषय है, इसलिए इस मामले में किसी भी नागरिक को दखल देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। बता दें कि पिछले कुछ साल में आमिर खान के साथ नए-नए विवाद जुड़ते रहे हैं। अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में कुछ समय पहले वह तुर्की चले गए थे। जहां उन्होंने तुर्की की फस्र्ट लेडी के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने आमिर पर जमकर निशाना साधा था। दरअसल तुर्की काफी समय से भारत विरोधी बयानबाजी पर उतारू है। इसके बावजूद आमिर खान का तुर्की में जाकर शूटिंग करना भारत के कुछ नागरिकों को गंवारा नहीं लगा। कुछ दिन पहले आमिर खान ने उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के लोनी का भ्रमण किया था। इसके बाद उनके विरूद्ध पुलिस में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायत की गई थी।