लोकसभा चुनाव: जिम्मेदारियों को समझते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें कार्य: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, एसडीएम संतोष कुमार राय, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती आदि अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि उन्हें कहा,कब, क्या और किस कार्य के लिए तैयारियां रखनी है। इसके लिए तैयार रहना है। अगर अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो बताएं। उस समस्या का हल करने में मद्द करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,खंड शिक्षा अधिकारी मतदाता सूची  और बूथों की स्वयं जांच करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कानून व्यवस्था के हिसाब से संपूर्ण जांच करते हुए दीवारों, खिड़कियों, बूथ स्थल, आवागमन, बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं सहित अन्य का निरीक्षण करते हुए जांच रिपोर्ट पेश करें। कानून व्यवस्था के अनुसार जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है। उसके लिए अलग बूथ बनाने की व्यवस्था की जाए।

बूथों की जांच करते हुए बूथ स्थल पर अपनी फोटो लाटीट्यूड एंड लोंगिट्यूड के साथ खिंचवाते हुए फाइल बनाकर प्रेषित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिछले चुनावों में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों की सूची तीन दिन के अंदर पेश की जाए।इसके लिए सभी अधिकारी चुनाव व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने में अपना पूर्ण सहयोग देगें। लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वीप टीआईपी के अनुसार कार्य करता है और टीआईपी बूथ की समस्याओं के अनुसार देखते हुए बनाया जाता है। इसके लिए अगली बैठकों में संबंधित अधिकारी उपस्थित होने चाहिए।