विधायक के घर के पास 5 करोड़ की लूट !

आभूषण की दुकान में बेखौफ बदमाशों का धावा
बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े वारदात से सनसनी

पटना। बिहार के दरभंगा में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने आभूषण की दुकान से गन प्वाइंट पर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी लूट ली। वारदात के बाद बदमाश फायरिंग कर रफूचक्कर हो गए। भाजपा विधायक संजय सरावगी के घर से कुछ दूरी पर यह वारदात हुई है। ऐसे में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। दरभंगा के बड़ा बाजार में सुनील लाठ की आभूषण की दुकान है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस दरम्यान 10 किलोग्राम सोना लूट लिए जाने की खबर मिल रही है। पुलिस के मुताबिक बड़ा बाजार में सुनील लाठ की अलंकार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वहां सुबह करीब साढ़े 10 बजे 6 हथियारबंद बदमाश आ धमके थे। बदमाशों ने दुकान में मौजूद स्टाफ को भयभीत कर लूटपाट की। बाद में बदमाश सड़क पर खुलेआम फायरिंग कर फरार हो गए। घटनास्थल से भाजपा विधायक संजय सरावगी का आवास ज्यादा दूर नहीं है। आभूषण कारोबारी ने कहा कि लूट का आंकलन किया जा रहा है। एसएसपी बाबू राम और एसपी (सिटी) अशोक प्रसाद ने मौके पर जाकर वारदात की जानकारी ली। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजिताभ कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया। वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए समूचे क्षेत्र को सील कर दिया है। हालांकि लूटी गई ज्वैलरी की बावत अभी तक स्थिति पूर्णत: साफ नहीं हो पाई है। एसपी बाबू राम ने कहा है कि लूट की रकम व ज्वैलरी का आंकलन किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि बदमाशों को जल्द दबोच लिया जाएगा। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उधर, वारदात के बाद पुलिस विभाग में भी एकाएक हड़कंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।