खिलाड़ी ठेकेदारों पर मेयर की नजर टेढ़ी

– म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने किया निरीक्षण
– टीम हुई सक्रिय अब नहीं चलेगा नालों की सफाई में खेल
– बिना नालों की सफाई किये ठेकेदार की बन गई फाइल
– विजय नगर, सिटी और मोहननगर जोन में हुई अधिक गड़बड़ी

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। बरसात के दौरान शहर टापू बनने की घटना से सबक लेते हुए अब नालों की तलहटी से सफाई कराई जा रही है। नालों की सफाई को लेकर नगर निगम के सभी पांच जोन अंतर्गत टीमें सक्रिय हो गई है और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने निरीक्षण की कमान खुद अपने हाथों में ले ली है। शनिवार को म्युनिसिपल कमिश्नर ने मोहननगर, वसुंंधरा और सिटी जोन क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई कार्य निरीक्षण किया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने बृजविहार और उदलनगर क्षेत्र में नालों की सफाई कार्य का जायजा लिया। नालों की सफाई के दौरान नालों से निकाली गई सिल्ट पड़ी होने पर उसे तत्काल उठाने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार और जलकल महाप्रबंधक बृजेश कुमार सिंह को नालों के अलावा सीवर समस्या का भी निदान करने के निर्देश दिए। मौके पर दोनों अधिकारियों ने पहुंचकर सीवर समस्या का निस्तारण कराया।

ठेकेदारों पर मेयर हुई लाल, चलेगा हंटर

म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि शहर में नालों की योजनाबद्ध तरीके से सफाई कराई जा रही हैं। प्रत्येक जोन अंतर्गत बड़े नालों से लेकर नालियों की सफाई कराने के साथ तत्काल सिल्ट उठाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि शहर में सीवर समस्या और नाले ओवरफ्लो की समस्या पैदा न हो। नालों की सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग की टीम को लगाया गया है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शहर में सभी नालों की जल्द सफाई कार्य पूरा कराया जाए। नालों की सफाई के दौरान संबंधित जोनल प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि नगर निगम में नाला सफाई के नाम पर ठेकेदारों ने बड़ा खेल किया है। नालों की सफाई के नाम पर ठेकेदारों ने लगभग 2 करोड़ रुपये का बंदरबांट किया है। मेयर आशा शर्मा ने ठेकेदारों के इस खेल को पकड़ते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने को कहा।

नगर निगम के म्युनिसिपल कमिश्नर मौके पर जाकर करेंगे काम की जांच

जांच में दो तीन ठेकेदारों के नाम सामने आये हैं जिन्होंने बिना सफाई किये भुगतान की फाइल स्वीकृत करवाई है। निगम सूत्र बताते हैं कि नगर निगम के विजय नगर, सिटी और मोहन नगर जोन में नालों की सफाई में अधिक खेल हुआ है। मेयर ने इन खिलाड़ी ठेकेदारों की फर्म को ब्लैक लिस्ट करने को कहा है।