कुख्यात मिर्ची गैंग के सरदार आशु जाट का एक और साथी गाजियाबाद से गिरफ्तार

– मिर्ची गैंग के बदमाश पर था 15 हजार रुपये का इनाम

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंतक मचाने वाले मिची गैंग के सरगना ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश आशु जाट उर्फ प्रवीन गैंग के साथी 15 हजार रूपए इनामी बदमाश को कविनगर पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कविनगर थाना प्रभारी नागेन्द्र चौबे, एसआई संजीव कुमार एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर आशु जाट उर्फ प्रवीन गैंग के साथी फैजान पुत्र मेहरूद्दीन निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद को मेरठ रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

यूपी का डॉन मुंबई में बेचता था सब्जी

उन्होने बताया गत वर्ष 6 अक्टूबर 2019 में आरोपी ने आशू जाट के साथ मिलकर चिरंजीव विहार में व्यवसायी शम्भू दयाल के उपर लूट के इरादे से जान लेवा हमला किया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। 14 जनवरी 2020 को कविनगर के अवंतिका में अपने साथी नाजिम, आशू जाट व उमेश के साथ मिलकर एक व्यक्ति की कार में टक्कर मारकर उसकी गाडी, मोबाइल, घडी, अंगूठी, एटीएम कार्ड व नगदी लूटकर ले गये थे। पीड़ित चिराग अग्रवाल को 2-3 घंटे गाडी में घुमाकर उतारकर भाग गये थे। आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज है। गिरोह के सरगना पूर्व में मुंबई में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दो साल में अपराध की दुनिया में इतना मचाया आतंक कि 25 हजार से ढ़ाई लाख का इनामी हुआ आशु जाट

गिरोह के संबधित साथियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ईको कार बरामद किया गया है। बरामद कार उसके साथी की है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं कविनगर पुलिस ने दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया है। कविनगर थाना प्रभारी नागेन्द्र चौबे ने बताया एसआई यशपाल सिंह, रामपाल सिंह की टीम ने शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान महेश पुत्र जगदीश, रितिक पुत्र राजेन्द्र जाटव निवासी पक्का तालाब को शास्त्रीनगर चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लूट का मोबाइल, तंमचा एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। आरोपित क्षेत्र में मोबाइल लूट, चेन स्नेचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनके खिलाफ कविनगर थाने में 6 मुकदमे दर्ज है।

गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा बदमाश नहीं सुधरे तो सुधार देंगे

हापुड़ देहात से गैंगस्टर में फरार मसूरी में हुआ गिरफ्तार
गैंगस्टर में फरार चले रहे तंमचाधारी को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है। मसूरी थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि एसआई नरेश सिंह की टीम ने हापुड देहात के मुकदमें फरार चल रहे गैंगस्टर अमजद उर्फ भूटानी पुत्र जानू उर्फ जान मौहम्मद निवासी पिलखुवा को मसूरी नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से तंमचा, कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मसूरी, एवं हापुड के विभिन्न थानों में 5 मुकदमें दर्ज है।