गाजियाबाद की मेयर केजरीवाल पर आग बबूला बोली दिल्ली का कूड़ा सोना है तो अपने पास रखें केजरीवाल

-एमसीडी एवं मैसर्स जीरोन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ एफआईआर
-रात के अंधेरे में चोरी-छिपे डाला जा रहा था दिल्ली का कूड़ा

गाजियाबाद। दिल्ली का कूड़ा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कूड़ा गाडिय़ों से गाजियाबाद में कूड़ा डालने का मामला अब गरमाता जा रहा है। महापौर सुनीता दयाल जहां दो दिन में 11 कूड़ा गाडिय़ों को पकड़ चुकी हैं। वहीं, गाडिय़ों को जब्त भी किया जा चुका है। इस मामले में महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि दिल्ली का कूड़ा सोना है तो वह दिल्ली में ही रखे। अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहें तो यह दिल्ली का सोना उनके घर के बाहर ही डलवा दें।

दरअसल, महापौर सुनीता दयाल व पार्षदों ने मिलकर 30 जून शुक्रवार को एमसीडी के कूड़ा से भरे 9 ट्रकों को पकड़ा था। इन ट्रकों को पकडऩे के बाद नंदग्राम थाने में जब्त कराकर खड़े किए गए है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। महापौर के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने एमसीडी एवं मैसर्स जीरोन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ नंदग्राम थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एमसीडी व मैसर्स जीरोन इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंध द्वारा जारी बयान में कहा कि यह कूड़ा नहीं है बल्कि यह कूड़े से खाद बनाने एवं गलाने वाली सामग्री है। महापौर का कहना है कि यह सरासर झूठ हैं।

मैसर्स जीरोन कंपनी के दस्तावेज के अनुसार वह अपना आरडीएफ डासना स्थित डब्ल्यूटीई प्लांट पर भेजते हैं। दिल्ली का आरडीएफ यहां पर नगर निगम के मोरटा प्लांट व अन्य डंपिंग ग्राउंड साईट पर भेजने का कोई कारण नहीं है। मोरटा प्लांट में सिर्फ नगर निगम क्षेत्र का कूड़ा ही डाला जा सकता है। खोड़ा, नोएडा व दिल्ली का कूड़ा नहीं डाला जा सकता है। जबकि यहां पर दिन और रात में दिल्ली का कूड़ा डाला जा रहा है। मोरटा स्थित डंपिंग ग्राउंड मुख्य मार्ग से 15 किलोमीटर अंदर है। कूड़ा गाडिय़ां फिर मुख्य मार्ग से कैसे नहीं लाई जा रही थी। महापौर का कहना है कि दिल्ली का कूड़ा चोरी-छिपे रात व दिन में यहां पर डाला जा रहा था।

महापौर ने कहा कि यह आरडीएफ नहीं बल्कि दिल्ली का सोना है, यह अपना कीमती सोना दिल्ली में ही रखे। हमारे गाजियाबाद में न डालें। अगर आरडीएफ इतनी अच्छी चीज है तो गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में डाला गया सारा आरडीएफ दिल्ली वापस ले लें। गाजियाबाद के आरडीएफ को भी दिल्ली ही ले लें। महापौर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहें तो यह कीमती आरडीएफ उनके घर के बाहर ही डलवा दें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर का कूड़ा गाजियाबाद में डंप कराकर बड़ा धोखा कर रहे है। यह दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं। केजरीवाल का एमसीडी कूड़ा घोटाले पर पर्दा डालने के लिए दिल्ली की जनता को धोखा देना है।