मेट्रो में दिल्ली या हरियाणा की शराब गाजियाबाद में लाना पड़ेगा भारी, होगी जेल

मेट्रो में शराब तस्करी करने वालों पर रहेगी आबकारी विभाग की नजर

गाजियाबाद। शौकीनों को दिल्ली मेट्रो से शराब की दो बोतल गाजियाबाद में लाना भारी पड़ा सकता है। क्योंकि कोई भी यात्री सीलबंद दो शराब की बोतल लेकर गाजियाबाद में प्रवेश करेंगे तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का यह नियम सिर्फ दिल्ली में ही चलेगा, यूपी में नहीं। दिल्ली के अलावा, डीएमआरसी का मेट्रो रेल नेटवर्क हरियाणा के गुडग़ांव और फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जैसे नजदीकी शहरों तक फैला हुआ है। जिससे शराब तस्करी की संभावना बढ़ सकती है। जिसके लिए आबकारी विभाग ने भी दिशा निर्देश जारी किए है। इन नियमों के तहत दिल्ली या हरियाणा से बोतल लाने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ सकती है। क्योंकि कोई भी यात्री शराब की दो सीलबंद बोतलों के साथ गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर सकता है।

मौजूदा नियम निकटवर्ती दिल्ली या हरियाणा से केवल एक बिना सीलबंद बोतल लेकर आने की अनुमति है। चाहे वह मेट्रो से हो या सड़क मार्ग से हो। उत्तर प्रदेश की तुलना में हरियाणा और दिल्ली में शराब आमतौर पर सस्ती है। पहले भी कई मौकों पर सड़क के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद सीलबंद शराब की बोतलें लाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी विभाग जेल भेज चुका है। पूर्व में भी दिल्ली की आबकारी निति के चलते हजारों लोगों को लाखों का नुकसान तो हुआ ही था, साथ ही जेल की भी हवा खानी पड़ी थी। इसलिए दिल्ली या फिर हरियाणा की शराब मेट्रो में लेकर गाजियाबाद में आने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने रणनीति तैयार कार्रवाई तेज कर दी है।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुुमार सिंह का कहना है कि दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दी है, लेकिन दिल्ली में किसी भी बदलाव के बावजूद, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के नियम यूपी के क्षेत्रों में लागू होंगे। दिल्ली, हरियाणा से शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग मेट्रो पर भी निगरानी बढ़ाएगा। क्योंकि डीएमआरसी के इस नियम से गाजियाबाद में शराब तस्करी बढऩे की ज्यादा संभावना है। यूपी के बाहर से लाई गई सीलबंद शराब की बोतलों के साथ पकड़े जाने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को सावधान किया जा रहा है कि दिल्ली या फिर हरियाणा की शराब लेकर गाजियाबाद में ना आए, शराब की बोतलें मिलने पर कार्रवाई तय है।