मेयर और नगरायुक्त के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

– पांचवीं मंजिल पर बैठेंगे म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर के कार्यालय के रिनोवेशन का काम पूरा हो गया है। रिनोवेशन कार्य पूर्ण होने के बाद बुधवार को मेयर एवं म्युनिसिपल कमिश्नर ने कार्यालय का उद्घाटन किया। म्युनिसिपल कमिश्नर अब पांचवीं मंजिल पर कार्यालय में बैठेंगे। अभी तक वह भू-तल पर बने मीटिंग रूम में बैठते थे। नगर निगम मुख्यालय में मेयर आशा शर्मा का कार्यालय तीसरी मंजिल पर और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का कार्यालय पांचवीं मंजिल पर है। दोनों कार्यालयां की हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी। कार्यालय में सीपेज की समस्या थी। टाइल्स टूट गये थे और दीवारों के प्लास्टर भी झड़ रहे थे। इसके चलते इन कार्यालयों का रिनोवेशन कराया गया। दोनों कार्यालयों में आधुनिक तरीके से साज-सज्जा, पौधे एवं बैठने की सुचारू रूप से व्यवस्था कराई गई है। पूर्व में कार्यालय के अंदर बैठने की सुविधा अच्छी नहीं थी, जिस कारण आगंतुकों को बैठने और बात करने मे परेशानी होती थी, लेकिन अब सही तरीके से आगंतुक मिल सकेंगे और अपनी परेशानी बता सकेंगे। साथ कोविड-19 (कोरोना वायरस) जैसी महामारी को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का प्लान किया गया है। कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे, प्रमोद कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, लेखाधिकारी एवं एसबीएम प्रभारी अरुण मिश्रा, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान, मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, एग्जीक्युटिव इंजीनियर देशराज, योगेंद्र यादव, मनोज प्रभात, एएओ जेपी सिंह, एमएनएलपी अरूण कुमार सिंह, इंजीनियर अनिल त्यागी, देवी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।