अल्पसंख्यक समुदाय पर योगी सरकार मेहरबान

बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 20 हजार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को शादी के लिए अब 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके तहत अनुदान के मद में 5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। उत्तर प्रदेश में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में अल्पसंख्यक समुदाय को भी बड़ी राहत दी गई है। सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों की शादी हेतु 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब अभिभावकों की बेटियों के विवाह हेतु अनुदान के मद में 5 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदी ने कहा कि योगी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के कल्याण को समर्पित है। इसके मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है। प्रत्येक गरीब परिवार की बेटी को विवाह के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों की बेटियों के विवाह के लिए अनुदान योजना के अंतर्गत मदद करने को पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस योजना का लाभ मुस्लिम सहित अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक उठा सकेंगे। बता दें कि योजना के तहत संबंधित विभाग में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र की जांच कर लाभार्थी का चयन किया जाएगा। तदुपरांत लाभार्थी को एकमुश्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। योगी सरकार विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं का लाभ देने को समय-समय पर शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों से फार्म भी भरवाए जाते हैं। सरकार के नए कदम से अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल सकेगी।