मुंबई पुलिस ने कंगना व रंगोली को तलब किया

तीसरी बार समन भेजा, पूछताछ की तैयारी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें कम नहीं हो सकी हैं। मुंबई पुलिस ने उन्हें एक बार फिर समन भेजा है। कंगना और उनकी बहन रंगोली को बयान देने के लिए तलब किया गया है। दोनों बहनों को क्रमश: 23 और 24 नवम्बर को पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान देना होगा। कंगना व रंगोली को पुलिस ने तीसरी बार समन जारी किया है। दोनों बहनों को मुंबई में बांद्रा पुलिस के समक्ष अपने-अपने बयान दर्ज कराने हैं। बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत पर अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे। यह शिकायत आईपीसी की धारा 295(ए), 153(ए) और 124(ए) के अंतर्गत दर्ज की गई थी। एफआईआर के मुताबिक कंना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट्स के जरिए धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास किया है। आरोप है कि कंगना ने बॉलीवुड में हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस इस प्रकरण की विवेचना कर रही है। जांच के सिलसिले में दोनों बहनों को बुलाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना रनौत के भाई की शादी हुई है। वैवाहिक कार्यक्रम के चलते काफी समय से वह मुंबई से बाहर हैं। कंगना का लंबे समय से उद्धव ठाकरे सरकार और बीएमसी से भी विवाद चल रहा है। अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर बीएमसी ने मुंबई में कंगना रनौत के कार्यालय के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद कंगना ने अदालत जाकर न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत पर भी जमकर निशाना साधा था। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद से कंगना बेहद मुखर हैं। सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम के साथ वह जुड़ी हैं।