नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की फोटो वायरल बीच सड़क हाथ में गेज लेकर कर रहे जांच शहरवासी कर रहे तारीफ बोले अन्य अधिकारी लें प्रेरणा

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा हाथ में फीता और गेज लेकर सड़क की जांच करने वाला फोटो खासी सुर्खियां बटोर रही है। नगर आयुक्त के इस फोटो की शहर में खूब चर्चा हो रही है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बीच सड़क पर बैठकर खुद अपने हाथों से गेज पकड़ कर नवनिर्मित सड़क की जांच कर रहे हैं। इस वायरल फोटो पर शहरवासी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नगर आयुक्त की कार्यशैली की तारीफ कर रहे हैं।

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सिर्फ कार्यालय में बैठकर फाइल निपटाने वाले अधिकारी नहीं है। मौके पर काम हुआ कि नहीं? काम की क्या प्रगति हुई है? काम की गुणवत्ता कैसी है? इस तरह की जानकारी विभागाध्यक्ष या अधिनस्थ अधिकारियों से लेने के साथ ही वह औचक निरीक्षण पर निकल जाते हैं। नगर आयुक्त के हाथ में गेज (सड़क की मोटाई और गुणवत्ता जांचने वाला उपकरण) और फीता (काम की पेमाईश और माप करने वाला उपकरण) रहता है। इसके अलावा उनकी गाड़ी में अन्य उपकरण भी रखे रहते हैं जिससे की मौके पर काम की जांच हो सके। नगर आयुक्त द्वारा हाथ में फीता और गेज लेकर सड़क की जांच करने वाला फोटो खासी सुर्खियां बटोर रही है। नगर आयुक्त के इस फोटो की शहर में खूब चर्चा हो रही है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बीच सड़क पर बैठकर खुद अपने हाथों से गेज पकड़ कर नवनिर्मित सड़क की जांच कर रहे हैं। इस दौरान वहां पर चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर अनूप कुमार शर्मा, जेई संजय गंगवार सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद हैं। इस वायरल फोटो पर शहरवासी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नगर आयुक्त की कार्यशैली की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल फोटो : वसुंधरा जोन में गेज लेकर सड़क की थिकनेस की जांच करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक
वायरल फोटो : वसुंधरा जोन में गेज लेकर सड़क की थिकनेस की जांच करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक

लाईनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन के आरके आर्य कहते हैं कि नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी हैं वह निर्देश देते और अन्य अधिकारी गेज फीता लेकर जांच करते। लेकिन नगर आयुक्त स्वयं बीच सड़क पर अपने हाथों में फीता और गेज पकड़ कर जांच कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि नगर आयुक्त की कार्यशैली कैसी है। नगर आयुक्त स्वयं अपने हाथों से गेज पकड़ कर दूसरों को काम के प्रति समपर्ण भाव का संदेश दे रहे हैं। समाजसेवी एवं डेल्टा कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के पीके शर्मा ने नगर आयुक्त की प्रसंसा करते हुए कहा कि जब वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर काम करते हुए दिखाई देते हैं तो उसका व्यापक असर होता है। आईएएस विक्रमादित्य सिंह मलिक काम के प्रति समपर्ण को लेकर अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा हैं। समाजेसवी एवं उद्यमी सुभाष राणा ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि नगर आयुक्त निरीक्षण कर रहे हैं बल्कि स्वयं अपने हाथों में गेज और फीता पकड़ कर बड़ा संदेश है। राधा कुंज निवासी नवीन डोभाल ने कहा कि पहले के मुकाबले अब नगर निगम के कामों की गुणवत्ता में काफी सुधार दिखाई दे रहा है। सुभाष राणा ने बताया कि अन्य सरकारी विभागों द्वारा जो सड़कें बनाई जाती है उससे गाजियाबाद नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। इसी तरह के अधिकारियों की नगर निगम को जरूरत है।

वसुंधरा जोन में निर्माणाधीन सड़कों की जांच की
नगर निगम द्वारा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में 12 करोड़ रुपए की लागत से 8 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। वसुंधरा जोन में वर्तमान में 6 सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इन्हीं सड़कों की गुणवत्ता की जांच नगर आयुक्त विक्रमादित्स सिंह मलिक ने की। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की नगर आयुक्त ने जांच की। श्रीट्रॉन कंपनी वाली सड़क लगभग 430 मीटर, अपट्रान की सड़क लगभग 340 मीटर, झंडापुर रोड अमृत स्टील रोड लगभग 1000 मीटर,य् ादु गैस एजेंसी वाली रोड लगभग 240 मीटर, दिल्ली प्रेस रास्ता रोड लगभग 520 मीटर, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में डी ब्लॉक की रोड लगभग 650 मीटर का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने सोमवार को मौके पर जाकर सड़क के निर्माण सामग्री की क्वालिटी की भी जांच की। काम की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

वसुंधरा जोन में निर्माणाीधन कार्यों का निरीक्षण करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक। साथ में मौजूद हैं चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह।