जी-20 के लिए गाजियाबाद को संवारने में जुटा नगर निगम

-नगर आयुक्त ने रूट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गाजियाबाद। दिल्ली में आगामी 8 से 10 सितंबर तक होने वाली जी-20 समिट को लेकर नगर निगम की ओर से सड़कों को बेहतरीन सड़कों में बदला जा रहा है। सड़कों पर रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। नगर निगम की टीम व अन्य वाहनों के साथ इन सभी सड़कों की सफाई करा रहे हैं। इन सड़कों पर हर घंटे धूल को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इन सड़कों पर कोई भी गड्ढा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारी में जुटे दिखाई दे रहे हैं। नगर आयुक्त खुद भी मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

इसी क्रम में नगर आयुक्त ने रविवार को मोहन नगर और नागद्वार क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ द्वारा मौके पर निर्माण विभाग टीम को कार्य समय पर पूर्ण और व्यवस्थित ढंग से करने की निर्देश दिए। सिकंदरपुर से लेकर एलिवेटेड रोड तक रोड को पूरा व्यवस्थित किया जा रहा है। साथ ही सुसज्जित करने की तैयारी भी निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है। जिसमें रोड मरम्मत के साथ-साथ डिवाइडरों पर पेंट का कार्य जारी है। आगंतुकों को किसी प्रकार की आवागमन में परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

निरीक्षण करते हुए निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह आदि अधिकारी के साथ निर्माण कार्यों का जायजा लिया।नगर आयुक्त ने मौके पर अधिशासी अभियंता को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
जी-20 की तैयारी एक पर्व के समान चल रही है। पूरे उत्साह के साथ संबंधित विभाग अपने-अपने कार्य में जुटे हुए हैं। नगर आयुक्त लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार नगर निगम समस्त कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर सुनिश्चित कर रहा है। शहर की सभी प्रमुख सड़कों को चकाचौंध करने के लिए विशेष लाइट लगाई जा रही हैं। बाहर से आने वाले मेहमानों के सामने शहर की बेहतर छवि प्रस्तुत करने के लिए शोभा बढ़ाने वाले पौधे के गमले लगाए जा रहे हैं। शहर को सुंदर बनाने का अभियान चल रहा है। मुख्य सड़कों की दीवारों को संवारने के साथ ही विशेष लाइटिंग कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।