गाजियाबाद को नगर निगम देगा बड़ी सौगात : पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग तैयार CM योगी कर सकते हैं उद्घाटन

नया बस अड्डे के पीछे पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 519 वाहन खड़ा हो सकेंगे। इसमें 223 दोपहिया और 196 चार पहिया कार आदि खड़े किए जाएंगे। मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण पर 38.90 करोड़ रुपए खर्च किए गए है।

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा नया बस अड्डे के पीछे निर्मित कराई गई पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मल्टीलेवल पार्किंग का अब उद्घाटन कर सकते हैं। इस मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 519 वाहन खड़ा हो सकेंगे। इसका मार्च में उद्घाटन कराया जाएगा। पार्किंग बनने से लोगों को राहत मिलेगी। नगर निगम ने जल निगम की सीएंडडीएस शाखा से नया बस अड्डे के पीछे अपनी जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया है। इस पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 519 वाहन खड़ा हो सकेंगे। इसमें 223 दोपहिया और 196 चार पहिया कार आदि खड़े किए जाएंगे। मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण पर 38.90 करोड़ रुपए खर्च किए गए है।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नया बस अड्डे के पीछे पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसमें 519 वाहन दोपहिया और चार पहिया खड़ा हो सकेंगे। फिनिशिंग का कार्य पूरा होने के बाद यह पूर्ण रूप से जल्द तैयार हो जाएगी। बता दें कि प्रदेश शासन ने राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया है। जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिवाइसिस सर्विसेज (सीएंडडीएस) शाखा द्वारा इस पार्किंग का निर्माण कराया है। इस पार्किंग के बनने के बाद शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन और नया बस अड्डा पर जाम की समस्या नहीं रहेगी। वाहनों के सड़कों पर खड़ा होने की समस्या भी दूर हो जाएगी। वाहन पार्किंग में ही खड़ा होंगे।इस तरह सड़क पर जाम नहीं लगने से लोगों का राहत मिलेगी।

विक्रमादित्य सिंह मलिक
म्युनिसिपल कमिश्नर, गाजियाबाद

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं। फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसे जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा शहर में अन्य परियोजना भी पूर्ण रूप से तैयार हो गई हैं। मल्टीलेवल पार्किंग और दूसरी योजनाओं का मार्च में उद्घाटन कराने की तैयारी है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मल्टीलेवल पार्किंग व निगम की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन कराने के लिए समय मांगा गया है। लखनऊ से समय मिलते ही उद्घाटन की तारीख निर्धारित की जाएगी।