साहिबाबाद से चल पड़ी पड़ी नमो भारत रेल, पीएम मोदी ने दिखाई देश की पहली RapidX रेल को दिखाई हरी झंडी

उदय भूमि ब्यूरो
(विजय मिश्रा)
गाजियाबाद। लंबे समय से यूपी के लोग जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे आखिर में वह इंतजार की घड़ी खत्म हो गई। गाजियाबाद को देश की पहली रैपिडएक्स रेल (नमो भारत) मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुंधरा सेक्टर-8 में बने स्टेशन से नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21 अक्टूबर से रैपिड ट्रेन सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी की यात्रा की जा सकेगी। यह यात्रा 12 मिनट में तय की जा सकेगी।

इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में और 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसे दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइनों के साथ जोड़ा जाएग। इसे अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे शहरों को भी दिल्ली से जोड़ा जाएगा।

पीएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर छात्रों के साथ इसमें सैर की उसके बाद उन्होंने जनसभा स्थल को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन यानी रैपिडएक्स रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फिर छात्रों के साथ भी वह सैर करते नजर आए। इसके बाद वह सभास्थल पर खुली जीप में लोगों के बीच से होकर पहुंचे। पीएम मोदी ने देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में मौजूद थे। नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन से नए भारत के सपने को साकार करने की ओर एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।

साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, जनसभा स्थल के आसपास वाले इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। हाइराइज सोसायटियों, मकानों की छतों पर पुलिस मुस्तैद रही। यातायात पुलिसकर्मी वाहनों के पास देखकर पार्किंग में प्रवेश दे रहे हैं। आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को छत और बालकनी में आने की अनुमति नहीं थी। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड पूरे कार्यक्रम स्थल की सुबह से ही जांच करने में जुटा है। खुफिया विभाग आसपास की गतिविधियां पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी की होने वाली जनसभा में काले कपड़े पहनकर आए लोगों को सुरक्षाकर्मी सभास्थल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

महिलाएं संभालेंगी ट्रेनों की कमान
इन आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस खंड के परिचालन में महिला कर्मचारियों की भागीदारी पुरुष कर्मचारियों से अधिक होग।. प्राथमिक खंड में रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालनों के लिए नियुक्त ट्रेन संचालकों में पुरुष संचालकों की तुलना में महिला संचालकों की संख्या अधिक है। इसके अलावा, स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, संचालन एवं रख-रखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, ट्रेन अटेंडेंट आदि के रूप में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।