आतंकी फंडिंग : एनआईए ने 9 स्थानों पर मारे छापे

अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष के दफ्तर में भी रेड

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने वीरवार को दिल्ली और श्रीनगर में कुल 9 स्थानों पर छापेमारी की। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के कार्यालय पर भी रेड डाली गई। इस कार्रवाई से एकाएक हड़कंप मच गया। टेरर फंडिंग के साक्ष्य जुटाने को एनआईए एक्शन में नजर आई है। इस सिलसिले में आज देश के 2 प्रमुख शहरों में 9 स्थानों पर छापे मारे गए। दिल्ली के ओखला में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम का कार्यालय है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने वहां छापेमारी की है। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया था। आरोप है कि एनजीओ के जरिए टेरर फंडिंग को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद एनआईए ने इस प्रकरण में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया था। आतंक की फंडिंग में लिप्त एनजीओ पर एनआईए ने आईपीसी की धारा-124ए यानी राष्ट्रद्रोह के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए ने इस पूरे प्रकरण में यूएपीए के अंतर्गत भी केस दर्ज किया है। इसमें यूएपीए कानून की धारा-17,18, 22ए, 22सी, 38 व 39 और 40 लगाई गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक कुछ संदिग्ध संगठनों की मदद से फंडिंग की गई। इसके मद्देनजऱ छापेमारी की गई। एनआई की निगाह अब ऐसे ही संगठन और नागरिकों पर है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। उधर, एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। बता दें कि देश में आतंकवाद और आतंकियों का नेटवर्क ध्वस्त करने में एनआईए गंभीरता से जुटी है। इसमें जांच एजेंसी को सफलता भी मिल रही है। एनआईए की निरंतर कार्रवाई से टेरर फंडिंग के कारोबार से जुड़े दोषियों की नींद उड़ी हुई है।