आक्रोश : निकिता हत्याकांड पर भड़कीं कंगना रनौत

जेहादियों पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत बताई

नई दिल्ली। छात्रा निकिता हत्याकांड पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि वी वांट एनकाउंटर ऑफ तौसीफ। हरियाणा के फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में 26 अक्तूबर को सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई थी। जहां अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर को अपहरण का विरोध करने पर गोली मार दी गई थी। बाद में निकिता ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा के परिवार का आरोप है कि बिगड़ैल रईसजादे तौसीफ ने निकिता पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव डाला था। इससे इंकार करने पर तौसीफ ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त परिवार ने लव जिहाद का मामला बताकर हत्यारोपियों का एनकाउंटर करने की मांग भी की है। निकिता हत्याकांड की देशभर में आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा भी सामने आया है। कंगना ने ट्वीट कर हत्यारोपियों के विरूद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि फ्रांस में जो हुआ, उससे पूरी दुनिया हैरान है। फिर भी इन जेहादियों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। एक हिंदू छात्रा को कॉलेज के बाहर दिन के उजाले में गोली मार दी जाती है, क्योंकि उसने इस्लाम कबूल करने से साफ मना कर दिया था। तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। ट्वीट के अंत में कंगना ने लिखा कि वी वांट एनकाउंटर ऑफ तौसीफ। बता दें कि इस हत्याकांड की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। सोशल मीडिया पर वारदात से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद से दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और निकिता को इंसाफ दिलाने की मुहिम चल रही है।