-केदार सभा अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी ने की विश्व कल्याण और तीर्थयात्रियों की सुख-शांति की प्रार्थना
उदय भूमि संवाददाता
केदारनाथ (उत्तराखंड)। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गुरुवार को श्री केदार सभा द्वारा श्री केदारनाथ धाम स्थित गंगा घाट पर पंचगंगा संगम का विधिवत पूजन-अर्चन एवं गंगा आरती का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर श्री केदार सभा के अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मां गंगा का आह्वान करते हुए सम्पूर्ण विश्व के कल्याण, केदारनाथ धाम में निवास करने वाले सभी नागरिकों एवं तीर्थयात्रियों के सुख, शांति और स्वास्थ्य की मंगलकामना की।
केदारनाथ धाम में तड़के ही समस्त तीर्थ पुरोहित गंगा घाट पर एकत्र हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचगंगा संगम का विशेष पूजन हुआ, जिसके बाद दिव्य गंगा आरती ने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी ने कहा कि गंगा दशहरा का यह पुण्य अवसर हमें केवल जल की शुद्धता नहीं, आत्मा की शुद्धता की भी प्रेरणा देता है। पंचगंगा संगम पर विधिवत पूजन कर हम सभी ने मां गंगा से वैश्विक कल्याण की कामना की है। तीर्थयात्रियों की सुख-शांति, स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। केदारनाथ की इस पुण्यभूमि पर हम सेवा और श्रद्धा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।
इस अवसर पर श्री केदार सभा के माननीय अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी के साथ श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रभारी अनिल ध्यानी, सभा के उपाध्यक्ष विष्णुकांत कुर्मांचली, महामंत्री पं. राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष पं. प्रवीण चंद्र तिवारी, मंत्री पं. अंकित सेमवाल, मीडिया प्रभारी पं. पंकज कुमार शुक्ल, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित धीरेन्द्र शुक्ला, उमेश चन्द्र पोस्ती, बृजेन्द्र शर्मा, प्रदीप तिनसोला, रोशन लाल त्रिवेदी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, देवेश बाजपेई, गंगा प्रधान पुजारी प्रदीप शर्मा, मुनि महाराज, आलोक बाजपेई, पं. आनंद कुमार शुक्ला, अनिल शुक्ला, आनंद सेमवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

















