उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना को लोगों ने हाथोहाथ लिया है। अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 23 अगस्त तक आवेदन किया जा सकते हैं। योजना का ड्रा 10 अक्टूबर को निकाला जाएगा। साथ ही योजना में 1500 से 2000 प्लाट भी बढ़ाने की तैयारी है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा अरुणवीर सिंह की नीतियों के चलते यीडा क्षेत्र लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनका हर फैसला नई सफलता की कहानी लिखता है। अब उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के पास लोगों को घर बनाने का मौका दिया है। लोग चाहते हैं कि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास उनका आशियाना हो। इसको देखते हुए प्राधिकरण में यह योजना निकाली है। यमुना प्राधिकरण ने बीती 5 जुलाई को सेक्टर 16, 18, 20 और 22 डी में 361 आवासीय भूखंड की योजना लॉन्च की थी। इस योजना को लोगों ने हाथों हाथ लिया। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त थी लेकिन यमुना प्राधिकरण में इसे आगे बढ़ा दिया है। अब 23 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेंगे। 10 अक्टूबर को योजना का ड्रा निकाला जाएगा।
इन सेक्टर में बढ़े हैं भूखंड
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना में 2000 नये भूखंड जोड़े जाएंगे। यह प्लॉट 120, 162, और 200 वर्ग मीटर के होंगे। इस योजना की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक 170830 लोगों ने फार्म खरीद लिया है। जबकि 108380 लोगों ने रजिस्ट्रेशन मनी जमा कर दी है। 15417 से अधिक लोगों ने बैंक से फाइनेंस कराया है।
लोगों का रुझान बढ़ा तो प्राधिकरण ने दिखाई दरियादिली
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि पहले 5 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई थी। आवेदन की मांग को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। लोगों के रुझान को देखते हुए भूखंड की संख्या भी बढ़ा दी है। करीब 2000 भूखंड बढ़ाए जा रहे हैं। इससे अधिक से अधिक लोगों को भूखंड मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ये भूखंड सबसे बेहतर लोकेशन में हैं। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।