गांव साहिबाबाद के रिहायशी इलाके में स्कूल व मंदिर के पास मीट की दुकान से लोग परेशान

-मीट संचालक की दबंगई के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने डीएम, पुलिस आयुक्त, मेयर व नगर आयुक्त को लिखा पत्र

गाजियाबाद। साहिबाबाद के रिहायशी इलाके में अवैध रुप से खुली मीट की दुकान को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जबकि मीट की दुकान के पास स्कूल और मंदिर है। जिस कारण लोग परेशान है। पहले मीट संचालक बाहर कटान करके मीट बेचता था, मगर दुकान के बाहर ही खुलेआम मुर्गे का कटान कर बेच रहा है। जब कोई इसका विरोध करता है तो उसके मारपीट व दुर्व्यवहार करता है। मीट संचालक की मनमानी के चलते स्कूल में पढऩे वाले बच्चे और पूजा करने आने वाले श्रृद्धालु सड़कों पर फैली मीट दुकानों की गंदगी और मुर्गे के पंख सड़क पर दिन भर उडऩे से बहुत परेशान होना पड़ रहा है। खुले में बेचे जा रहे मांस से आने-जाने वालों श्रद्धालुओं की आस्था आहत हो रही है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और नगर निगम संचालित मीट दुकान पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जिससे आहत होकर शनिवार को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने डीएम, पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त, मेयर को पत्र भेज कर दुकान को बंद कराने की मांग की है।

दिए गए शिकायत पत्र में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गांव साहिबाबाद में रिहायशी इलाके में गैर कानूनी तरीके से मुर्गे के मीट की दुकान खोल रखी है। जिसमें पास में ही तीन स्कूल लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डल्स पब्लिक स्कूल व अन्य स्कूल खुले हुए है। साथ ही 200 मीटर की दूरी पर शीतला माता का मंदिर भी बना हुआ है। पहले दुकान मालिक राजू वाल्मीकि पुत्र रामसरन उर्फ लाला की मुर्गे (मीट) की दुकान है। जिसे 5 साल पहले प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए हटवा दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से रोड़ पर ही मुर्गो को खुलेआम काटता है। पूर्व में दुकान संचालक बाहर से मुर्गे का कटान कर बेचता था, मगर अब वह दुकान के बाहर ही मुर्गे का कटान करता है। जिस कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चे एवं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सड़कों पर फैली मीट दुकानों की गंदगी और मुर्गो के पंख सड़क पर दिन भर उडऩे से बहुत परेशान है।

कई बार संचालक को दुकान को गांव से बाहर लगाने के लिए कहा गया। मगर विरोध करने पर दुकान संचालक लोगों के साथ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लोगों को डरा-धमकाता है। जबकि नियम है कि स्कूल और मंदिर के आसपास कोई भी मीट की दुकान नहीं खुलेगी। नियमों का उल्लंघन कर संचालक बिना किसी खौफ के मीट की दुकान चला रहा है। क्षेत्र के लोगों ने दुकान को तत्काल बंद कराने और लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र के लोगों का कहना है अगर जल्द ही उक्त दुकान को बंद नहीं कराया गया तो सड़कों पर उतरकर विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।