निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए प्लेज योजना जल्द होगी साकार

-निजी औद्योगिक पार्क होंगे विकसित, अभिलेख जल्द करें पूर्ण: डीएम

गाजियाबाद। प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना प्लेज के तहत जिले में निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए अब योजना जल्द साकार कराई जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, विद्युत विभाग के एसडीओ विकास शर्मा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह, सहायक कोषाधिकारी कृष्ण कुमार, मैसर्स मोदीपोन लिमिटेड कंपनी से विनीत, धर्म इंडस्ट्रीज पार्क एलएलपी से रोहित मित्तल, रवि सचान, रोहित तोमर, मैसर्स चित्र रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड के संजय त्यागी, मंडलीय सलाहकार ओडीओपी अभिज्ञान सिंह आदि की मौजूदगी में प्लेज योजना को लेकर जिला समिति की बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्लेज योजना के तहत अभिलेख जल्द पूर्ण कर समिति को उपलब्ध कराए जाए।बैठक में 5 निवेशकों ने प्लेज योजना के अंतर्गत जिले में निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने संबंधी प्रस्ताव का अवलोकन,परीक्षण एवं संस्तुति के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। इसमें चित्रा रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि इसके लिए भूमि खरीद ली गई है। जीडीए की महायोजना-2021 में यह भूमि कृषि उपयोग में शामिल है। इसका भू-उपयोग परिवर्तित करने के लिए एक अप्रैल को औद्योगिक किए जाने के लिए आवेदन किया गया है। जीडीए की बोर्ड बैठक में भूमि का उपयोग कृषि से औद्योगिक भूमि में किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना है। आरजी रियल कॉम प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के निदेशक करण जैन ने अवगत कराया ग्राम दौलतपुर लोनी में भूमि खरीद ली गई है। इस भूमि का जीडीए महायोजना-2021 में कृषि उपयोग है। भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन के लिए जीडीए में आवेदन किया गया है।

रवि सचान ग्राम भाटखेड़ी लोनी ने अवगत कराया कि प्रस्तावित भूमि ग्राम भूपखेड़ी की जमीन जीडीए की महायोजना-2021 में अधिसूचित ग्रामों की सूची में शामिल नहीं हैं। तहसील लोनी से ग्राम का नक्शा प्राप्त कर प्रस्ताव एवं प्रस्तावित नक्शा प्रस्तुत किया जाना है। कंपनी की प्रस्तावित भूमि पर 12 मीटर का संपर्क मार्ग नहीं है। मैसर्स मोदीपोन लिमिटेड हापुड़ रोड मोदीनगर की ओर से प्लेज योजना के तहत 50 एकड़ जमीन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना है। इसके लिए भू-स्वामियों के प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाने हैं। बैठक में मैसर्स धर्म इंडस्ट्रीज पार्क एलएलपी द्वारा ग्राम नूरपुर में निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए समिति के समक्ष प्रस्ताव पेश किया।

धर्म एंड पार्क के उप महाप्रबंधक रोहित मित्तल ने अवगत कराया कि भूमि खरीदने के लिए किसानों से अनुबंध किए जा रहे हैं।यह भूमि जीडीए के मास्टर प्लान में अधिसूचित नहीं हैं। इसकी अनुमति के लिए आवेदन किया जाना है। कंपनी की ओर से प्रारूप पर आवेदन एवं संक्षिप्त डीपीआर प्रस्तुत की गई। समिति द्वारा मैसर्स धर्म एंड पार्क एलएलपी ग्राम नूरपुर के प्रस्ताव एवं अभिलेखों के परीक्षण के बाद इस प्रस्ताव को उद्योग निदेशालय को भेजे जाने की संस्तुति की गई। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान को निर्देशित किया कि बाकी प्रस्तावों पर सभी औपचारिकताएं एवं अभिलेख पूरे कराते हुए जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाए।