तन-मन के साथ आपसी संबंधों को भी मजबूत बनाता है योग: सीडीओ

-अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत योग सप्ताह के द्वितीय दिवस पर लोगों ने किया योग

गाजियाबाद। जिला प्रशासन एवं सीआईएसएफ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत योग सप्ताह के द्वितीय दिवस का शुक्रवार सुबह सीआईएसफ परिसर इंदिरापुरम में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार, सीनियर कमांडेंट हरिओम गांधी, कमांडेंट प्रदीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी अशोक राना, यश पाराशर आदि अनेकों गणमान्यों लोगो की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सीनियर कमांडेंट हरिओम गांधी ने सभी योग साधकों का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में आप सब की गरिमामय उपस्थिति योग के निष्ठा एवं विश्वास को प्रदर्शित करता है, योग केवल एक दिन के लिए नहीं अपितु प्रतिदिन निरोग रहने के लिए हम सबके लिए आवश्यक है।

मुख्य अतिथि सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि योगासन (योगा) भारत की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जो अब हमारी लाइफस्टाइल का अभिन्न अंग बन गया है। उन्होंने कहा यदि हम सुबह, दोपहर या शाम, किसी भी समय योगासन, ध्यान-प्राणायाम कर लेते हैं, तो हम हर प्रकार के तनाव से मुक्त हो जाते हैं। योग ने न सिर्फ स्वास्थ्य समस्याओं को दूर भगाया, इम्यूनिटी बूस्ट की, बल्कि हर तरह के तनाव और अकेलेपन में एकमात्र मजबूत साथी बन कर उभरा। हर वर्ष 21 जून को मनाया जाने वाला योग दिवस दुनिया भर के लोगों को योगासन, ध्यान-प्राणायाम से मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

सीडीओ ने कहा कि योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। योग शब्द संस्कृत से निकला है। इसका अर्थ है जुडऩा। यह शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है। आज योग दुनिया भर में विभिन्न रूपों में प्रचलित है। इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हमें इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। समारोह को उत्सव का रूप प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के छात्र-छात्राओं ने योग नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। तत्पश्चात योगाचार्य डॉ यश पाराशर द्वारा योग प्रोटोकॉल कराया गया। लगभग एक घंटे तक चले इस योग सत्र में समस्त उपस्थित जनों ने योग का लाभ उठाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम एवं चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल के नेतृत्व में समस्त कार्यक्रम का संयोजन सीआईएसएफ ने किया। कार्यक्रम में योगाचार्य यश पराशर, आयुष विभाग एवं क्रीड़ा विभाग की समस्त टीम भी उपस्थित रही। मंच संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया।