रियल लाइफ में मुश्किल में रील लाइफ के पीएम

अभिनेता विवेक ओबरॉय के घर पहुंची क्राइम ब्रांच
एक्टर के साले की तलाश में सीसीबी का छापा

नई दिल्ली। रील लाइफ में प्रधानमंत्री की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय की मुश्किलें एकाएक बढ़ गई हैं। ड्रग्स केस में फंसे विवेक के साले आदित्य अल्वा की तलाश में बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की टीम मुंबई पहुंची है। इस टीम ने विवेक ओबरॉय के आवास पर छापा मारा। हालांकि आरोपी आदित्य हाथ नहीं आ सका है। बेंगलुरु ड्रग्स केस में आदित्य अल्वा आरोपी है। वह बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा का भाई है। बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) काफी समय से आदित्य की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस सिलसिले में टीम ने अब विवेक के मुंबई आवास पर छापा मारा है। सीसीबी ने कोर्ट वॉरंट के आधार पर विवेक के घर की सघन तलाशी ली। सीसीबी के मुताबिक कॉटनपेट केस में आदित्य अल्वा फरार हैं। विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं। सीसीबी को सूचना मिली थी कि आदित्य वहां हैं। विवेक के घर जांच करने से पहले कोर्ट से वॉरंट लिया गया था। सनद रहे कि सैंडलवुड ड्रग केस में कई नामचीन चेहरों के नाम सामने आए हैं। इनमें अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी शामिल हैं। इस केस की छानबीन में जुटी सीसीबी ने कुछ पेडलर्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। ऐसे में आदित्य अल्वा की भूमिका का पता चल पाया था। उस समय हेब्बल के नजदीक आदित्य के घर हाउस ऑफ लाइव्स की तलाशी ली गई थी। आदित्य अल्वा पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं। आदित्य की बहन प्रियंका की शादी अभिनेता विवेक ओबरॉय से हुई है। बता दें कि ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी ने ड्रग टेस्ट के दरम्यान यूरिन में पानी मिलाकर सैंपल को खराब करने का प्रयास किया था। बाद में उन्हें दोबारा सैंपल देना पड़ा था। मालूम हो कि विवेक ओबराय बेहतरीन कलाकारों में शुमार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म नरेंद्र मोदी में भी वह काम चुके हैं। उनके अभिनय की काफी सराहना की गई थी।