चुंबन कांड में घिरे डॉक्टर पर सियासी बवंडर

कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला

भोपाल। मध्य प्रदेश में चर्चित चुंबन कांड के बाद विवादों में आए सीनियर डॉक्टर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। डॉ. राजू निदारिया को सीनियर सीएमएचओ बनाए जाने पर आक्रामक कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस नेता ने इस प्रकरण में ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. राजू निदारिया को शाजापुर का सीनियर सीएचएमओ बनाया है। दरअसल लगभग 2 साल पहले डॉ. निदारिया का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। उज्जैन के जिला अस्पताल के नर्स व्हाट्स-अप ग्रुप पर डॉ. निदारिया का नर्स को किस करते वीडियो सामने आया था। बाद में कलेक्टर ने इस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस प्रकरण की जांच तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. एम.एल. मालवीय ने की थी। हालांकि कोरोना काल में डॉ. निदारिया का चयन संक्रमण से जूझने को लेकर गठित टीम में किया गया था, मगर बाद में उन्हें हटा दिया गया था। डॉ. निदारिया को अब सीनियर सीएमएचओ बनाए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने अश्लीलता वीडियो कांड-2019 में फंसे उज्जैन के सिविल सर्जन डॉ. राजू निदारिया को सस्पेंड कर दिया था, मगर प्रभु कृपा (मंत्री प्रभुराम चौधरी) से उन्हें अब शाजापुर सीएमएचओ बना दिया गया है। वह भी सीनियर सीएमएचओ डॉ. फुलम्बरीकर के रिटायर होने से 2 माह पहले ! शिवराज सिंह जी आजकल आप कौन से फॉर्म में हैं। कांग्रेस के हमले के बाद स्वास्थ्य विभाग में जरूरत हड़कंप मचा है। भाजपा की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि सीनियर डॉक्टर का नर्स के साथ रोमांटिक वीडियो वायरल होने के बाद सूबे की सियासत में उस समय भी उबाल देखने को मिला था।