लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

जन्मदिन की बधाई दी, आशीर्वाद भी लिया

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी रविवार को 93 साल के हो गए। जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने आडवाणी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मोदी और शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणा स्त्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बाद में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आज आदरणीय आडवाणी जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनसे भेंट की। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वो सदैव स्वस्थ रहें और दीघार्य हों। इसी क्रम में भाजपा के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी आडवाणी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। इस दरम्यान भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने केक भी काटा। उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रेरणा स्त्रोत भाजपा के पितामह, श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी आपको जन्मदिन की आत्मीय बधाई! आपके अद्वितीय ज्ञान और अनुभव के प्रकाश में हम प्रदेश की उन्नति एवं जन-कल्याण के पवित्र ध्येय की प्राप्ति हेतु अविराम कार्य करते रहेंगे। उधर, सोशल मीडिया पर भी भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं।