वैशाली सेक्टर-1 में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, बांटे गए सेनेटरी नैपकीन

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 स्थित शिव मंदिर के पास प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण के अवसर पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल, भाजपा नेत्री कुसुम गोयल व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा ने संयुक्त रुप से किया। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना, जिसके तहत जन-जन को सस्ती दवाई मिले, इसके लिए जगह जगह पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

जगह-जगह एम्स खोले जा रहे हैं। कोरोना कॉल में तो भारत की वैक्सीन देश के साथ साथ विदेशों में अपना नाम कमाया। उन्होंने कहा आज हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना वर्चस्व स्थापित किया हुआ है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। सेनेटरी नैपकिन के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति अवगत कराना है। इस मौके पर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन और उपहार भी बांटे गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी सुभाष शर्मा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नोडल अधिकारी गौतम, औषधि केंद्र प्रबंधक सुरेश मित्तल, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, किरण राणा, विमला भट्ट, कामिनी भदौरिया, पूजा नेहरा, रेनू मल्होत्रा, ममता त्रिपाठी, रंजना झा, मधु श्रीवास्तव, पवित्रा, प्रार्थना जुयाल एसआर सिंह गीता गुप्ता पूनम गुप्ता सहित क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।