जीडीए नीलामी: 11.56 करोड़ रुपए में बिके मधुबन-तुलसी निकेतन के 8 भूखंड

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्न योजनाओं में रिक्त भूखंड व भवन को बेचने के लिए शुक्रवार को आयोजित की गई नीलामी में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना और तुलसी निकेतन योजना के 8 व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंड 11.56 करोड़ रुपए में बेचे गए।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जीडीए सभागार में रिक्त संपत्तियों को बेचने के लिए खुली बोली के तहत नीलामी का आयोजन किया गया।

जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे,सहायक अभियंता सुरजीत कुमार,वरिष्ठ लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में दोपहर साढ़े 12 बजे से 2.15 बजे तक सभागार में नीलामी का आयोजन किया गया। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी मेें मधुबन-बापूधाम योजना के अलावा तुलसी निकेतन, स्वर्णजयंतीपुरम, इंदिरापुरम, वैशाली,कौशांबी, इंद्रप्रस्थ योजना आदि योजना में रिक्त करीब 308 भूखंड एवं भवन बेचने के लिए रखे गए थे।
उन्होंने बताया कि नीलामी में कुल 8 भूखंड बेचे गए। इनमें मधुबन-बापूधाम  के 5 भूखंड 115 वर्गमीटर से 162 वर्ग मीटर के व्यावसायिक भूखंड, तुलसी निकेतन योजना का 1250 वर्ग मीटर का व्यावसायिक भूखंड एवं मधुबन-बापूधाम योजना के 2 आवासीय भूखंड 115 वर्ग मीटर व 200 वर्ग मीटर के भूखंड समेत कुल 8 व्यावसायिक व आवासीय भूखंड 11.56 करोड़ रुपए में बेचे गए। उन्होंने बताया कि तुलसी निकेतन योजना का 26 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की बोली पर भूखंड बेचा गया। आगामी शुक्रवार को भी जीडीए सभागार में नीलामी का आयोजन किया जाएगा।