ज्वेलरी शॉप में डकैती का प्रयास करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

– 21 फरवरी को ज्वेलर्स की दुकान में किया था डकैती का प्रयास

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व ज्वेलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास करने वाले दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इस मामले में 8 आरोपी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में बताया कि 21 फरवरी को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-23 संजय नगर में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए ज्वेलर्स जय कुमार वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा के यहां हथियारों से लैस करीब 10 अज्ञात बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से डकैती करने का प्रयास किया था। लेकिन ज्वेलर्स और आसपास के लोगों की सतर्कता के कारण बदमाश डकैती करने में असफल रहे। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश करने के लिए 8 विशेष टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच करते हुए मैनुअल इंटेलिजेंस जेल में निरुद्ध अपराधियों से पूछताछ एवं अन्य स्रोतों से जानकारी कर घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा था। वहीं मधुबन बापूधाम पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त पर शुक्रवार तड़के सदर मनन धाम रोड पर बंद पड़े सेंट पीटर स्कूल के पास दो स्कूटी सवार युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने जब स्कूटी सवार युवकों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शिवा पुत्र कल्लू निवासी मुरादनगर के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके अलावा उसके एक साथी एकल उर्फ बंटी पुत्र राजेश निवासी मुरादनगर नीचे गिर गया। घायल एवं उसके साथ को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 21 फरवरी को जागृति विहार सेक्टर-23 संजय नगर में अपने अन्य आठ साथी आयुष उर्फ नवाब, कुलदीप, मनीष, आकाश, बादल तथा 3 लोगों को नवाब और कुलदीप जानते है के साथ मिलकर एक योजनाबद्ध तरीके से जिसमें कुलदीप व मनीष द्वारा बताया गया था कि ज्वैलर्स की दुकान में लगभग डेढ करोड का नकदी एवं जेवरात मिलने की बात बताते हुए घटना कराये जाने का प्रस्ताव रखा था। घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल में से 2 मोटरसाइकिल व 4 असलहा उपलब्ध कराये थे। 1 मोटरसाइकिल मुरादनगर से लेकर आये थे। दो तीन बार समय समय पर हमारे द्वारा लूट की घटना को करने की कोशिश की थी किंतु सफल नही हो सके थे। इसके बाद दिनांक 21 की शाम को ही ज्वैलर्स के यहां लूट करने की योजना बनाई थी। जिसमें दोनों को दुकानदार को कब्जे में करना था व बाकी को ज्वैलरी व पैसा उठाना था। मगर ज्वैलर्स के दुकान से बाहर होने के कारण उनके द्वारा शोर मचा दिया गया था। जिसके कारण वह लोग पकड़े जाने के भय से भाग खड़े हुए थे। बाकी इस मामले में शामिल अन्य लोग अभी फरार हैं। उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी।