अधिक से अधिक मामलों में सजा दिलाएं अभियोजक: राकेश कुमार सिंह

-जिला अभियोजन की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला अभियोजन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सेसन कोर्ट में कुल 26 वाद निस्तारित हुए, जिसमें से 13 वाद दोष मुक्त 13 को सजा हुई। दोषमुक्त वादों में विवेचना की त्रुटि के कारण एक मुकदमा दोष मुक्त हुआ, जिसमें फरद में गवाही देने से इंकार करने वाले व्यक्ति का नाम पूछने का उल्लेख नही और घटनास्थल बैंक के नजदीक होने के कारण बैंक के किसी कर्मचारी द्वारा गवाही न देने के कारण, सजा हुए मामलों में पॉक्सो न्यायालय से 20 वर्ष की सजा एवं 2 मामलों में 10-10 वर्ष की सजा हुई है। गैंगस्टर के सभी मामलों में सजा हुई है।

पॉक्सो मामले में 4 वादों में सजा हुई है। अपर न्यायालय के कोर्ट में निर्णय हुए 2 मामले में सत्र न्यायालय में दोष मुक्ति में हुए है। डीएम उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर महिलाओं से संबंधित अपराधों व पास्को एक्ट से संबंधित मामलों में शत प्रतिशत सजा कराए जाने की जरूरत है। बैठक में उन्होंने कहा कि गंभीर प्रवृत्ति वाले अपराधियों को भी आसानी से बेल मिल जाना वाकई ङ्क्षचता की बात है। कहा, इस पर अभियोजन पदाधिकारियों को गंभीर रहना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह, न्यायालय के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।