-सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस-पीएसी के 1800 जवान रहेंगे तैनात
-मुख्यमंत्री योगी के साथ मंचासीन रहेंंगे मंत्री, विधायक-महापौर, चेयरमैन प्रत्याशी
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज शुक्रवार शाम को पांच बजे कविनगर स्थित रामलीला मैदान में होने वाली चुनावी जनसभा पुलिस-पीएसी फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के करीब 1800 जवान तैनात रहेंगे। वहीं,22 क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी। जनसभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। पुलिस और पीएसी के अलावा ट्रैफिक पुलिस के 1800 जवान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालेंगे। उग्रवादी और आतंकी घटना की आशंका के मद्देनजर रामलीला मैदान में कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर के क्षेत्र में अस्थाई रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, हॉल बैलून व अन्य उडऩे वाली वस्तुुएं प्रतिबंधित रहेंगी। गुरूवार को कविनगर रामलीला मैदान में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग भी की गई। अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज शुक्रवार को रामलीला मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 3 अपर पुलिस उपायुक्त, 9 एसीपी, 22 इंस्पेक्टर, 182 दारोगा, 794 पुरूष व 142 महिला आरक्षी, मुख्य आरक्षी समेत 1152 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया हैं। इसके अलावा एक कंपनी और एक प्लाटून पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। यातायात और पार्किंग की व्यवस्था के लिए 7 इंस्पेक्टर, 52 दारोगा, 206 मुख्य आरक्षी, 223 आरक्षी समेत 488 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा 20 क्यूआरटी गठित की गई हैं जो हेलीपैड,मार्ग व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार ड्यटी पर रहेंगी।
मुख्यमंत्री योगी,महापौर-चेयरमैन,पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में फूंकेंगे बिगुल
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को कविनगर रामलीला मैदान में शाम करीब चार बजे होने वाली चुनावी जनसभा भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पहुंचेंगे। सीएम योगी पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल से लेकर चेयरमैन, पार्षद व सभासदों के पक्ष में वोट कराने के लिए जनसभा में बिगुल फूंकेंगे। जनसभा में करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। भाजपा संगठन ने करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा किया है। हालांकि कार्यक्रम स्थल में करीब पांच हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया है। भाजपा के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, डॉ. मंजू सिवाच, अजितपाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल एवं चारों नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत के चेयरमैन पद के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पार्षद व सभासद पद के प्रत्याशियों का मंच के बराबर ही बैठने की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा पंडाल में कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री शाम करीब पांच बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम योगी तीन अन्य जिलों में भी जनसभा कर कार्यकर्ताओं से अपील करेंगे। जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी की आज होने वाली चुनावी जनसभा में पहुंंचकर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से अपील करेंगे। सुबह 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह हापुड़, मेरठ, बुलदंशहर के बाद गाजियाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वीके सिंह सुबह 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर सीएम योगी से मिलेंगे और वहां से उनके साथ कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुचेंगे, यहां से वह हरसांव पुलिस लाइन जाएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर हापुड़ जनसभा में पहुचेंगे। वहां से सीएम योगी मेरठ जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, यहां भी वह हेलीकाप्टर से ही पहुचेंगे। इसके बाद तीसरी जनसभा बुलदंशहर जिले में होंगी, जहां वह मेरठ से हेलीकाप्टर द्वारा पहुचेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे वह गाजियाबाद कविनगर रामलीला मैदान में पहुंचने से पहले पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरेंगे और फ्लीट से रामलीला मैदान पहुचेंगे।
हरसांव पुलिस लाइन और रामलीला मैदान रेड जोन घोषित
अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि उग्रवादी,आतंकी संगठनों व असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन, यूएवी, पैराग्लाइडर,हॉट बैलून व अन्य उडऩे वाले वस्तुओं से हमले की आशंका के मद्देनजर कविनगर रामलीला मैदान और हरसांव पुलिस लाइन में हेलीपैड को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इन दोनों स्थानों पर दो किलोमीटर की परिधि में ड्रोन व उडऩे वाली अन्य वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा कविनगर रामलीला मैदान मेें होने वाली जनसभा स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जाएगी। प्रवेश द्वार पर 12 मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई गई हैं। कार्यकम स्थल के मार्ग एवं आसपास की बहुमंजिला बिल्डिंग पर रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है। रूफ टॉप ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी वायरलेस सेट से लैस रहेंगे। जनसभा स्थल पर महिलाओं के लिए प्रवेश के लिए अलग से चार मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री के रूट पर वाहनों का होगा डायवर्जन:
मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से फ्लीट के जरिए कविनगर रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। पार्किंग व्यवस्था में टै्रफिक पुलिस के 13 दारोगा,30 मुख्य आरक्षी व आरक्षी ट्रैफिक पुलिस के तैनात रहेंगे। सड़क मार्ग पर पडऩे वाले चौराहों और तिराहे पर बैरिकेडिंग व 158 स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने एवं सुचारू रूप से वाहनों का संचालन कराए जाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री के रूट पर काफिला गुजरने के दौरान वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
जनसभा के लिए 13 स्थानोंं पर बनाई गई अस्थाई पार्किंग:
मुख्यमंत्री की आज होने वाली जनसभा के लिए 13 स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाई गई हैै। इनमें जैनमति उजागरमल इंटर कॉलेज, एलवीएस क्रिकेट मैदान, केडीबी पब्लिक व स्कूल के सामने शूटिंग रेंज, रामलीला मैदान गेट नंबर-1 से शनि मंदिर तक सड़क के दोनों तरफ,रामलीला मैदान के गेट नंबर-2 से एलवीएस स्कूल तक सर्विस रोड किनारे, पंडित राजेंद्र शर्मा मार्ग शनि मंदिर के पास सेतु निगम कॉलोनी रोड,स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर स्कूल, टैगोर पार्क जे -ब्लॉक कविनगर के ब्लॉक-59 के सामने सर्विस रोड के चारों तरफ,विधायक अतुल गर्ग के आवास से गेट नंबर तीन डी ब्लॉक कविनगर पार्क की सर्विस रोड, बालाजी वर्कशॉप से नासिरपुर फाटक तक दोनों तरफ, केडीबी पब्लिक स्कूल से नंदिनी तक पार्किंग दोनों तरफ, रामलीला मैदान मेन गेट के दाहिने और जीडीए मैदान तक पार्किंग बनाई गई हैं।