पहले से बेहतर होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम

आम बजट में 11 हजार करोड़ का प्रावधान

नई दिल्ली। आम बजट में देश का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुधारने के लिए महत्वपूर्ण सौगात दी गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर करीब 11 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रेलवे के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए भी सरकार कई अह्म कदम उठाने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट पेश किया। इस दरम्यान उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए बड़ी सौगात देने की घोषणा की। ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार हेतु कई योजनाएं आरंभ की जाएंगी। रेलवे के आधारभूत ढांचे में सुधार हेतु भी सरकार कई स्कीम लेकर आई हैञ 2030 को ध्यान में रखकर नेशनल रेल प्लान पर भी काम चल रहा है। पर्यटन के रूट्स पर नए और आधुनिक रेल कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 11 हजार करोड़ रुपये पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर व्यय होंगे। देश के 27 शहरों में 1016 किलोमीटर मेट्रो लाइन भी बिछाई जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मार्च 2022 तक दूसरे 8500 किमी का ठेका दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के 11000 किमी को पूर्ण करेंगे। सड़क अवसंरचना को बढ़ाने के लिए आर्थिक कोरिडोर की योजना भी है। वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि आवंटित की जा रही है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपए सिर्फ पूंजीगत व्यय के लिए है। मुम्बई-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। एक लाख करोड़ की लागत से तमिलनाडू में 3500 किलोमीटर राजमार्ग बनाए जाएंगे। 65000 करोड़ की लागत से केरल 1100 किलामीटर राजमार्ग का निर्माण कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में सड़क परियोजनाओं के लिए 25 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सरकार ने उम्मीद जाहिर की है कि 11 हजार करोड़ की लागत से देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बेहतर सुधार आ सकेगा। इससे नागरिकों को आवागमन में काफी सहुलियत मिलेगी।