गुड मंडे : बाजार में बहार, निवेशकों की चांदी

सेंसेक्स में एकाएक 1838 अंक की शानदार उछाल

नई दिल्ली। संसद में सोमवार को जैसे-जैसे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करने की प्रक्रिया चली, वैसे-वैसे बाजार में बाजार देखने को मिली। बाजार में शानदार तेजी से निवेशकों के चेहरे चहक गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स 1838.61 अंक (3.97 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 48,124.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी 14 हजार के पार निकल गया है। कोरोना काल को देखकर भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने कई बड़े और विशेष ऐलान किए हैं। इंफ्रा और स्वास्थ्य सेक्टर के अलावा रोजगार को बढ़ाने पर भी बल दिया गया है। वित्त मंत्री द्वारा बजट की घोषणा करने के बाद निवेशकों की चांदी हो गई है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,90,35,335.89 करोड़ पहुंच गया। जबकि 30 मार्च को यह 1,86,12,644.03 करोड़ था। यानी निवेशकों की कमाई में चंद घंटे के भीतर 4 लाख करोड़ से ज्यादा की वृद्धि हो गई है। उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि साल 2021-22 के लिए स्वास्थ्य सेक्टर को 2.38 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। नतीजन स्वास्थ्य बजट पिछले साल के मुकाबले 135 प्रतिशत बढ़ गया है। कोविड वैक्सीन के लिए साल 2021-22 के लिए 35 हजार करोड़ रुपए आरक्षित किए गए हैं। केंद्र सरकार की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी। इस योजना पर 6 साल में करीब 64180 करोड़ का व्यय आएगा। इसके अलावा 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 223846 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मई 2020 में सरकार ने आत्मानिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी। रिकवरी को बनाए रखने के 2 और पैकेज की शुरुआत की गई। आरबीआई द्वारा किए गए उपायों सहित सभी पैकेजों का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग 27.1 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान था।